ट्रेंडिंगन्यूज़

सोने की चमक हुई महंगी, चांदी के दाम में गिरावट, जानें लेटेस्ट दाम

नई दिल्ली: रोजाना सोने-चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. अभी के रेट में नज़र डालें तो सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है. वहीं, चांदी की कीमत में कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51849 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स कम होकर 58400 रुपये में पहुंच गए हैं.

आपको बता दें कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते है, एक बार सुबह दूसरी बार शाम को ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 51641 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना आज 47494 रुपये का हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38887 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30332 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 58,400 रुपये की हो गई है.

ये भी पढ़ें- Zomato को Blinkit से डील करना पड़ा भारी, अचानक शेयर डूबने से परेशान कंपनी

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. सोने चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आते है. आज सोने के कीमत में बढ़ी हुई है. तो वहीं चांदी की कीमतें में कमी आई है. एक किलो चांदी की कीमत 403 रुपये सस्ती हो गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 986 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 982 रुपये 916 प्योरिटी वाला सोना आज 903 रुपये महंगा हुआ है. 750 प्योरिटी वाला सोना 740 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 577 रुपये महंगा हुआ है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button