ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update: देश में कोरोना का खतरा बरकरार, रोजाना बढ़ते आंकड़े ले रहें जान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस दुनिया का पीछा नहीं छोड़ रहा है. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 38 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 18,930 नए मामले दर्ज किए गए है वहीं 35 लोगों की महामारी से मौत हो गई थी. कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई.

वहीं पिछले 2 घंटे में देशभर में 15,899 लोग ठीक हए हैं. अब कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,22,335 हो गई है. रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.96 फीसदी हो गई है. देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,79,470 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. कुल 86,57,23,159 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन भी हो रहा है. अब तक कुल 1,98,51,77,962 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 17,62,441 डोज लगाई जा चुकी है.

देश में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले है. केरल में 3,661 नए मरीज मिले हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में 2,765, महाराष्ट्र में 2,678 और कर्नाटक में 1,053 मरीज मिले है.

ये भी पढ़ें-Medicine Price: Paracetamol-Caffeine के साथ 84 जरूरी दवाओं के दाम में किए गए बदलाव, जानें अब क्या हो गई है कीमत?

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.2.75 के 20 नए मामले भी सामने आए हैं. बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामले नागपुर मंडल में पाए गए, जिसमें नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और वर्धा जिला शामिल हैं. ये मामले 15 जून से 5 जुलाई के बीच लिए गए नमूनों की जांच से सामने आए.

बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. बीते 5 दिनों से संक्रमण के नए केस तेजी से बढ़ रहे है. गुरुवार को एक बार फिर राज्य में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. बुधवार के मुकाबले  गुरुवार को करीब 11 प्रतिशत इजाफा नए मरीजों के आंकड़ो में हुआ है. राज्य में  343 नए संक्रमित मरीज मिले है. पटना जिले में 186 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब सक्रिय केस बढ़कर 1,500 के पार हो गए है.

शंघाई में कोरोना वायरस के नए केस में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. उधर, चीन के अन्य शहरों में भी कोरोना के नए केस पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं. शंघाई में बुधवार को 54 जबकि मंगलवार को कोरोना के 24 केस मिले थे. वहीं, गुरुवार को कोरोना के 70 नए केस मिले हैं. उधर, पूरे चीन में बुधवार को कोरोना के 338 केस मिले थे.  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button