Mahakumbh 2025: महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सफाई कर्मी के पास प्रॉक्सी सर्वर के जरिए सूचना दी गई थी कि सेक्टर-18 में बम है। इस बात की सूचना सफाईकर्मी ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया।
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में पुलिस (police) और सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) के हाथ-पैर उस समय फूल गए, जब यहां बम की सूचना मिली। मेले में एक सफाईकर्मी के फोन पर अज्ञात शख्स ने कॉल करके कुंभ नगर के sector-18 में बम होने की धमकी दी। देर रात कर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। हालांकि पुलिस ने इसे फर्जी कॉल मान रही है।
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में पुलिस (police) और सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) के हाथ-पैर उस समय फूल गए, जब यहां बम की सूचना मिली। मेले में एक सफाईकर्मी के फोन पर अज्ञात शख्स ने कॉल करके कुंभ नगर के सेक्टर-18 में बम होने की धमकी दी। ब्लास्ट की धमकी के बाद परेशान कर्मी ने फौरन अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद देर रात कर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। हालांकि पुलिस इसे फर्जी कॉल मान रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बम ब्लास्ट (bomb blast) की धमकी वाले कॉल के बाद पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), एंटी सबोटाज (AS चेक) सहित कई टीमें मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में पहुंच गईं। सर्च ऑपरेशन के साथ ही बम की धमकी देने वाले की तलाश भी शुरू हो गई है। इस बीच जांच अभियान की वजह से श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी मच गई।
पढ़ें: कब है मौनी अमावस्या , जानें तिथि और महत्व
इस बीच खुफिया एजेंसी के ऑफिसर भी वहां पहुंचकर जानकारी जुटाने में लग गए। इस बीच प्रशासन ने महाकुम्भ, गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि सहित अन्य त्योहारों और महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए प्रयागराज में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 को 16 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक लागू किया गया है।
बम की कॉल के बाद इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल से भी संदिग्ध लोगों के फुटेज तलाशे जाने लगे। कई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी जब कहीं पर बम नहीं मिला तो मान लिया गया कि यह फर्जी कॉल थी। फिलहाल बम की सूचना देने वाले के बारे में पुलिस और सर्विलांस सहित कई टीमें जुटी हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
गौरतलब है कि प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान महत्वपूर्ण अवसरों पर अमृत स्नान भी होगा।अभी तक यहां करीब 8 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। लाखों की संख्या में लोगों को आना जारी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV