Mahakumbh 3rd Shahi Snan: बसंत पंचमी पर संगम नगरी में ऐसे इंतजाम, 3 करोड़ श्रद्धालु कर सकेंगे अमृत स्नान
बसंती पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए महाकुंभ मेला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने सभी वीआईपी पास रद्द कर दिए हैं। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 'वन वे रूट' लागू कर दिया गया है। मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के इंतजाम दुरुस्त कर दिए हैं।
Mahakumbh 3rd Shahi Snan: आज यानी रविवार को देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि बसंत पंचमी के मौके पर देश-दुनिया से आने वाले करीब 3 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे। मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के इंतजाम दुरुस्त कर दिए हैं।
बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। अमृत स्नान के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। देशभर में आज बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी की तिथि 2 फरवरी को सुबह 9:14 बजे शुरू होगी। वहीं, तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6:52 बजे होगा। बसंत पंचमी का त्योहार 2 को मनाया जाएगा। हालांकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है। इसलिए बसंत पंचमी का अमृत स्नान 3 फरवरी को होगा।
पढ़े : क्या टैक्स में छूट देकर भाजपा ने खेला दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ा दांव?
बसंत पंचमी से पहले सीएम ने लिया जायजा
बसंत पंचमी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां की तैयारियों का जायजा लिया। मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ को देखते हुए पुलिस ने घाटों की निगरानी शुरू कर दी है। संगम नोज इलाके में पुलिस किसी को रुकने नहीं दे रही है। बसंत पंचमी को लेकर डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर 2 और 3 फरवरी को प्रयागराज में डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं रहेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वीआईपी पास निरस्त
सीएम योगी ने प्रशासन को बसंत पंचमी पर व्यवस्थाएं शून्य त्रुटि रखने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने सभी तरह के वीआईपी पास निरस्त कर दिए हैं। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ‘वन वे रूट’ लागू किया गया है। रेलवे ने बसंती अमृत स्नान के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था भी की है। महाकुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए प्रशासन बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों को शहर की सीमा से बाहर ही रोकेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
20 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या!
बसंती पंचमी के अवसर पर 20 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू किया है। साथ ही बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को स्नान, सरयू घाट, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करने के लिए पांच से आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV