BlogForeign NewsSliderइंटरनेशनल न्यूज़ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Zelenskyy And Trump Meet: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात, गर्मागर्म बहस के बीच अधूरी रही बातचीत

Zelenskyy And Trump Meet: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात में तनाव देखने को मिला, जब ट्रंप ने यूक्रेन को दी गई अमेरिकी सहायता के लिए अधिक आभार प्रकट करने की मांग की। वहीं, जेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष विराम के सुझाव को खारिज कर दिया। इस पर ट्रंप भड़क गए और कहा, "आपकी कोई हैसियत नहीं है, आप अमेरिका के हथियारों पर टिके हैं।" इस तीखी बहस के दौरान दोनों नेताओं के बीच कड़े शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे बैठक का माहौल बिगड़ गया।

Zelenskyy And Trump Meet: 28 फरवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस में मुलाकात के लिए एकत्र हुए। बातचीत की शुरुआत सौहार्दपूर्ण रही, जहां दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन जैसे-जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े मसलों पर बात आगे बढ़ी, मतभेद उभरने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

 पढ़े: बिजनौर में कल 2 मार्च को बेल्जियम की राजकुमारी का दौरा

उपराष्ट्रपति वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक

बैठक के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कूटनीति के जरिए युद्ध समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस पर जेलेंस्की ने प्रतिप्रश्न किया, “आप किस कूटनीति की बात कर रहे हैं, जेडी? इसका क्या अर्थ है?” जवाब में वेंस ने कहा, “ऐसी कूटनीति, जो आपके देश के विनाश को रोक सके।” इस पर जेलेंस्की भड़क उठे और बोले, “आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं।” वेंस ने उनके रवैये को अपमानजनक बताया और कहा कि अमेरिकी मीडिया के सामने इस तरह की बहस की कोई जरूरत नहीं थी।

Trump and Zelensky meet at the White House, conversation remains incomplete amid heated debate

राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा और दो टूक जवाब

बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध के समय सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि आपको भी। लेकिन आपके पास महासागर की सुरक्षा है, इसलिए आप इसे अभी नहीं समझ रहे, लेकिन भविष्य में करेंगे।” इस पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी, “हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करने वाले हैं। आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं। आप लाखों लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं। आपके पास कोई मजबूत तर्क नहीं हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं।”

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

यूक्रेन को दी गई अमेरिकी सहायता पर विवाद

जब जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध के शुरुआती दिनों में हमें अकेले संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फिर भी हम अमेरिका की सहायता के लिए आभारी हैं,” तो ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया, “आप अकेले नहीं थे। हमने आपको 350 अरब डॉलर की मदद दी।” उपराष्ट्रपति वेंस ने सवाल किया कि क्या जेलेंस्की ने इस बैठक के दौरान अमेरिका का आभार व्यक्त किया था। साथ ही, उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति पर पिछले अमेरिकी चुनावों के दौरान विपक्षी डेमोक्रेट्स का समर्थन करने का भी आरोप लगाया।

पढ़े : बांग्लादेश सेना में तख्तापलट की साजिश? कट्टरपंथी गुट के समर्थन में जुटे फैजुर्रहमान, बढ़ी हलचल

बातचीत बीच में ही खत्म, बैठक बेनतीजा रही

बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप ने बैठक बीच में ही समाप्त कर दी और जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया। इस बैठक में प्रस्तावित खनिज समझौते पर भी कोई सहमति नहीं बन सकी। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, जो पास के एक अन्य कमरे में बैठा था, उन्हें आमतौर पर होने वाली लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

ट्रंप का बयान और आगे की संभावनाएं

बाद में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब आप वास्तव में शांति वार्ता के लिए तैयार हों, तब वापस आएं।” उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की शांति वार्ता के प्रति गंभीर नहीं हैं और उन्होंने ओवल ऑफिस में अमेरिका का अनादर किया है।

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान को लेकर दोनों देशों के बीच गहरे मतभेद बने हुए हैं। आगे की कूटनीतिक रणनीति पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button