BlogLive Updateगुजरातचुनावट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिहाल ही में

Rahul Ghandi News Update: राहुल गांधी बिहार छोड़ आखिर गुजरात में क्यों पार्टी में घोड़े बदलने का दे रहे मंत्र ? राहुल के घोड़े वाले बयान के क्या हैं मायने ?

दरअसल राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीनों से हम इंटरनल, और जो शीर्ष नेतृत्व है पार्टी का दिल्ली में उसमें ये चर्चा कर रहे रहे हैं कि, कांग्रेस पार्टी को हम मजबुत कैसे करें क्योंकि ये जो लड़ाई चल रही है सच में वो राजनीतिक लड़ाई तो है लेकिन, विचारधारा की लड़ाई भी है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि विचारधारा की सिर्फ दो पार्टी हैं एक Bjp-Rss  और दूसरी कांग्रेस अब उन्होंने यहा Bjp के साथ Rss जोड़कर ये भी साफ कर दिया कि उन्हें लगता है कि Rss Bjp जीत में अहम भूमिका निभाती है और bjp के लिए काम करती है

Rahul Ghandi gujarat statement: जहां एक ओर बिहार इलेक्शन नजदीक है. सभी छोटी,बड़ी पार्टियों का फोकस बिहार इलेक्शन पर है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की अलग ही रणनीति देखने को मिल रही है. कांग्रेस पार्टी बिहार छोड़कर गुजरात में पार्टी के जमीनी नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जहां उनकी और से बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बयान दिया गया जिसमें राहुल ने कहा कि पार्टी ने ही बताया कि प्रोब्लम कहां आ रही है. इस बयान के अगर मायने समझे जाएं तो ऐसा लग रहा है कि, कांग्रेस पार्टी रणनीति बना रही है. पार्टियों में मौजुद मजबुत नेता, जो चुनावी रेस जीतने का दम रखते है उन्हें रेस के घोड़े की तरह दौड़ाया जाए यानी उम्मीदवार के तौर पर जमीन पर उतारा जाए और पार्टी इलेक्शन जीतने में सफल रहे वही राहुल ने दूसरे घोड़े में बारात के घोड़े का जिक्र किया था जिसे कांग्रेस पार्टी नचाना चाहती है.यानी राहुल का कहना साफ है कि, पार्टी में मौजुद ऐसे नेता जो स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी की जीत में बड़ा योगदान दे सकते और कांग्रेस की खोई हूई ज़मीन को वापस ला सकते हैं उन्हें पार्टी के प्रचार में लगाया। अब इस बायान का ये मायने क्यों ? क्योंकि खुद राहुल गांधी ने जो आगे कहा उससे तो इस बयान का यही मतलब समझ में आता है। राहुल गांधी ने आगे क्या कहा वो भी आपको बताते हैं.

देंखे पूरा वीडियो

Read More: 60 की उम्र में शादी कर रहे हैं दिलीप घोष, जानिए बीजेपी की कौन सी महिला नेता बन रही हैं दुल्हन

दरअसल राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीनों से हम इंटरनल, और जो शीर्ष नेतृत्व है पार्टी का दिल्ली में उसमें ये चर्चा कर रहे रहे हैं कि, कांग्रेस पार्टी को हम मजबुत कैसे करें क्योंकि ये जो लड़ाई चल रही है सच में वो राजनीतिक लड़ाई तो है लेकिन, विचारधारा की लड़ाई भी है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि विचारधारा की सिर्फ दो पार्टी हैं एक Bjp-Rss  और दूसरी कांग्रेस अब उन्होंने यहा Bjp के साथ Rss जोड़कर ये भी साफ कर दिया कि उन्हें लगता है कि Rss Bjp जीत में अहम भूमिका निभाती है और bjp के लिए काम करती है. कांग्रेस ही bjp-rss को हरा सकती है ये पूरा देश जानता है ये भी कहना था राहुल का. राहुल के बयान के बाद, रॉबर्ट वाड्रा का ईडी (ED) पुछताछ के बीच बयान आता है कि, वो राजनीति में एंट्री कर सकते है पढ़िये जरा क्या कुछ कहा रॉब्रट वाड्रा ने.

Read More: सोनिया-राहुल के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, विरोध की रणनीति पर मंथन आज

‘मैं जब लोगों के हित में बोलता हूं तो मुझे दबाया जाता है. ये संसद में राहुल की आवाज दबाते हैं और यहां मेरी. जब भी मैं लोगों की आवाज उठाता हूं, मुझे दबाया जाता है. यह पूछे जाने पर कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. क्या वह इसके लिए तैयार हैं? इस पर वाड्रा ने कहा कि मैं हर चीज के लिए तैयार हूं’

अगर वाड्रा राजनीति में उतरते हैं तो अब राहुल जी बताएं कि वाड्रा कौन से घोड़े हैं. बारात के, रेस के या फिर लंगड़े घोड़े क्योंकि, ईडी के आरोप जमीन घोटाले जैसे आरोप तो राहुल के बयान के अनुसार वाड्रा को लंगडा घोड़ा साबित करता है नेम, फेम के नज़रीए से देंखें तो वाड्रा साहब बारात वाले घोड़े समझमें आते है तो राब्रट वाड्रा अगर राजनीति में पैर रखते है तब क्या वो सियासत के रेस के घोड़े बन पाएंगे ये बड़ा सवाल है. बहराहल पार्टी को मजबुत करने की कवायद गुजरात से क्यों शुरु हुई इसका जवाब भी राहुल ने अपने बयान में दिया और कहा की अगर BJP-RSS को हराना है तो उसका रास्ता गुजरात से ही जाता है ये हमारी ऑरिज़नल फाउंडेशन है हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी वो भी गुजरात ने ही दिया था। अब अपको समझ आ गया होगा कि पार्टी की रणनीति गुजरात जीतने की नहीं बल्कि पूरा देश जीतने की है लेकिन सवाल बरकरार क्या तमाम रणनीति के बाद परिणाम बदलेंगे.इस खबर में बस इतना ही देश और दुनिया से जुड़ी ऐसी ही तमाम खबरों के लिए आप देखते रहिए न्यूज वॉच इंडिया।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by| Rupali sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button