India-Pakistan Tension: भारत के 3 दुश्मन एकजुट! पाकिस्तान को मिल रहा समर्थन, इजरायल ही भारत का आखिरी दोस्त?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे तीन देशों – चीन, तुर्की और अजरबैजान – का समर्थन मिल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को घातक हथियार भेजे हैं। चीन ने तो साफ कहा है कि वो पाकिस्तान की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा में उसका साथ देगा।
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है, खासकर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद। ऐसे हालात में जहां भारत कार्रवाई की तैयारी में जुटा है, वहीं पाकिस्तान को तीन देशों—चीन, तुर्की और अब अजरबैजान—का समर्थन मिल गया है। ये देश न केवल पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, बल्कि हथियार और कूटनीतिक समर्थन भी दे रहे हैं।
भारत के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात में इजरायल को छोड़कर शायद ही कोई देश ऐसा हो जो पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा हो। अमेरिका, यूरोप, रूस जैसे देश भी अब तटस्थ रवैया अपना रहे हैं, जिससे भारत की रणनीतिक चिंता और बढ़ गई है।
और पढ़ें: Ahemdabad Chandola Lake: चंदोला झील को बचाने के लिए तोड़े जा रहे हैं 3000 मकान,…
चीन ने पाकिस्तान को दिए घातक हथियार
चीन ने रविवार को पाकिस्तान को आश्वस्त किया कि वह उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा में उसका साथ देगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह संघर्ष भारत और पाकिस्तान के मूल हितों में नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश संयम बरतेंगे और क्षेत्रीय शांति को बनाए रखने की दिशा में कदम उठाएंगे।” इसके अलावा, चीन ने पाकिस्तान को PL-15 मिसाइलों की आपातकालीन डिलीवरी भी की है।
तुर्की ने दिए 6 हथियारबंद एयरक्राफ्ट
तुर्की ने पाकिस्तान को छह हथियारबंद एयरक्राफ्ट भेजे हैं, जिनमें से पांच इस्लामाबाद और एक कराची में उतरा है। तुर्की हमेशा से पाकिस्तान के इस्लामी एजेंडे के साथ खड़ा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र में भी कई बार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है। तुर्की से पाकिस्तान ने MILGEM क्लास युद्धपोत भी खरीदे हैं और दोनों देशों ने मिलकर कई सैन्य अभ्यास भी किए हैं।
और पढ़ें: Delhi School Fees: मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई तो स्कूल हाथ से निकल सकता है……
अजरबैजान ने दिया खुला समर्थन
अब अजरबैजान भी पाकिस्तान के साथ खुलकर खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पत्रकारों ने दावा किया है कि अजरबैजान ने इस्लामाबाद को समर्थन देने की घोषणा की है। अजरबैजान पाकिस्तान और तुर्की के साथ मिलकर आर्मेनिया के खिलाफ जंग लड़ चुका है। वहीं भारत से हथियार खरीदने के बावजूद, कूटनीतिक तौर पर वह पाकिस्तान के पक्ष में जा खड़ा हुआ है।
भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन की कमी
भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भारत के दोस्त और दुश्मन अब सामने आ रहे हैं। चीन, तुर्की और अजरबैजान पाकिस्तान के साथ हैं। इजरायल को छोड़कर शायद ही कोई भारत के साथ हो। बाकी देश—अमेरिका, यूरोप, रूस—सिर्फ हेजिंग कर रहे हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “लेकिन हां, वसुधैव कुटुम्बकम! हम ऐसे लोग हैं जो इतिहास से सीखने से इनकार करते हैं।”
और पढ़ें: Ahemdabad Chandola Lake: चंदोला झील को बचाने के लिए तोड़े जा रहे हैं 3000 मकान,…
भारत ने बढ़ाई सैन्य तैयारियां
भारत ने भी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। एक एयरक्राफ्ट कैरियर को अरब सागर में तैनात कर दिया गया है, जो पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह के लिए सीधा खतरा बन सकता है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हालात बिगड़ते हैं, तो यह बंदरगाह भारत के निशाने पर रह सकता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV