इजरायल-हमास जंग के बीच हिंदुस्तान में हो गया बड़ा धमाका, जानिए किसका है हाथ!
Isreal-Hamas war reach India: इज़रायल और हमास के बीच गाज़ा में भीषण युद्ध चल रहा है…बड़े बड़े धमाके हो रहे हैं..लेकिन गाजा से 4112 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी दिल्ली में हुए एक धमाके की आवाज़ की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि ये धमाका सुरक्षा के लिहाज से इस वक्त सबसे ज्यादा संवेदनशील चल रही इज़रायली एंबेसी के पास सुना गया था। इस धमाके की खबर जैसे ही दिल्ली पुलिस को दी गई..सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियां इज़रायली दूतावास पर जांच के लिए पहुंच गई। क्योंकि मामला इज़रायल की एंबेसी की सुरक्षा से जुड़ा हुआ था..तो जांच के लिए सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गईँ
Also Read: Latest Hindi News Bihar Cabinet । News Today in Hindi
दरअसल आपको बता दें कि इज़रायल एंबेसी में हुए धमाका की दिल्ली पुलिस,स्पेशल सेल, स्निफर डॉग, बम स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, फायर ब्रिगेड, एनआईए ने जांच की। आखिरकार इज़रायली दूतावास में आखिरकार हुआ क्या..जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बता दें कि लगभग 5 बजकर 47 मिनट पर पुलिस को खबर मिली कि इज़रायली दूतावास के पास एक धमाका सुना गया। धमाके को सुनने का दावा एक नहीं कई लोगों ने किया। इजरायली एंबेसी के लोग भी बाहर निकल कर आए। जिसके बाद धमाका सुनने की खबर पुलिस को दी गई
ये पूरा मामला इज़रायल की एंबेसी से जुड़ा था जिस पर हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं तो मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इजराइली एंबेसी से कुछ दूर ख़ाली प्लॉट पर जहां से धमाके की आवाज आई वहां से पुलिस ने कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की हैं
Also Read: Latest Hindi News Bihar Cabinet । News Today in Hindi
धमाके के बाद मिला लेटर
इज़रायली एंबेसी के पास प्लॉट से लेटर मिला, जो कि इजराली दूतावास के राजदूत के नाम पर था।पुलिस ने लेटर को अपने कब्जे में ले लिया है। फिंगर प्रिंट निकालने की कोशिश में फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। लेटर में एक झंडा भी बना हुआ है। हालांकि पुलिस को काफी देर की जांच के बावजूद मौके से धमाके का कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला। लेकिन धमाके की आवाज़ एक दो नहीं कई लोगों ने सुनी थी..इसलिए पुलिस इस पूरे मामले को यूं ही खारिज करने को तैयार नहीं। इससे पहले भी इज़रायल के दूतावास को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी..एनआईए ये जांच भी कर रही है कि इस धमाके की आवाज़ की खबर का किसी पुरानी घटना से कोई संबंध तो नहीं है।इज़रायल के दूतावास की तरफ से भी धमाके की पुष्टि की गई है… फिलहाल इसे इज़रायली एंबेसी के पास हुए धमाके की खबर के बाद कुछ सवाल खड़े हुए हैं। जिन्होने इस धमाके की खबर के सस्पेंस को बढ़ा दिया हे