न्यूज़राजनीतिराजस्थान

आखिर पीएम मोदी की गारंटी पर राहुल ने सवाल क्यों उठाये ?

Rajasthan Election: चुनाव में हर कोई गारंटी दे रहा है और हर कोई सवाल भी उठा रहा है। हर गारंटी पर अनेको सवाल। कोई गारंटी न भी दे तब भी सवाल और कोई गारंटी दे भी तब भी सवाल। गारंटी भी एक सवाल हो गई है और गारंटी देने वाले भी सवाल के घेरे में खड़े हो रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि बिना गारंटी की राजनीति कैसी ? राजनीति को गारंटी की जरूरत होती है और गारंटी के लिए राजनीति की जरूरत है। जनता गारंटी से खुश होती है और जयकारे लगाती है। जहाँ भी सरकार बनती है सब गारंटी की वेवजह से ही तो बानी है। किसी भी नेता की भले ही कोई गांरंटी न हो लेकिन गारंटी की गारंटी पूरी करने की कोशिश जरीर होती है।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Assembly Election 2023 News Elections 2023 News In HIndi

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में भी गारंटी की बात कही है। उन्होंने राजस्थान की जनता से कई गारंटी की है और कहा है कि बीजेपी की सरकार बनी तो गारंटी पूरी होगी। मोदी की गारंटी पूरी होती है और किसी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं। आज राहुल गाँधी राजस्थान की सभाओं में शामिल हुए और उन्होंने मोदी की गारंटी पर हमला किया। सवाल उठाये। राहुल ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है अडानी की गारंटी। याद रहे मोदी और अडानी के सम्बन्धो को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी कुछ टिप्पणियां की थी ,चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है।

केजरीवाल के साथ जो होगा वह देखा जाएगा लेकिन राहुल गाँधी मोदी पर खूब हमला कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि यह सब मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब है अडानी की गारंटी। जबकि कांग्रेस का मतलब किसानो ,मजदूरों और युवाओं की सरकार। यही फर्क है। राहुल ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी से अडानी की सरकार बनेगी और चलेगी। हमारी गारंटी से किसान ,मजदुर ,पिछड़े ,दलित और आदिवासी की सरकार चलेगी। छोटे दुकानदारों की सरकार चलेगी।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

राहुल ने और भी कई बाते कही। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी तो जातीय गणना कराई जाएगी और केंद्र में सरकार बनी तो देश वार जातीय गणना की जाएगी। यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा। इस गणना के बाद सब कुछ साफ़ हो जायेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव ख़त्म होने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई राजस्थान में शुरू हो गई है। दोनों पार्टियों के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन मजे की बात यह है कि इस बार राजस्थान में किसी भी पार्टी के पक्ष में कोई माहौल नहीं है। जनता की पानी परेशानी है और वह मौन है। बीजेपी को लग रहा है कि राजस्थान में जीत नहीं हॉगी तो अगले लोकसभा चुनाव में इसका असर पडेगा। और कांग्रेस को लग रहा है कि राजस्थान में फिर से सत्ता नहीं मिली तो उसके वजूद पर सवाल उठेंगे और इंडिया गठबंधन में उनकी ताकत कमजोर होगी। यही वजह है कि दोनों पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए खूब गारंटी कर रही है और जनता मजे भी ले रही है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button