Hony Sing Death threat: मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी मिली है। साथ ही 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी से मुलाकात की। रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है, लेकिन उससे पहले धमकी भरा कॉल आया था।
हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत दी गई है। स्पेशल सेल वॉइस नोट की जांच करते हुए आगे की कार्यवाई कर रही है। हनि सिंह ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
हनी सिंह ने बताया कि जब मेरे मैनेजर को मुझे जान से मारने की धमकी का कॉल आया था तो उस समय मैं अमेरिका में था। मैने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है और वो मामले की जांच करेंगे। मुझे लगता है स्पेशल सेल मामले की जांच करेगी। मैने उन्हें पूरी सूचना और सबूत दे दिए हैं। हनि सिंह ने बताया कि मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर एक धमकी भरी कॉल आई, कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताया था। साथ ही 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद उसके मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉइस मैसेज मिले।
सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है गोल्डी
गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। उसने इससे पहले बॉलीबुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।