Agra Samachar (आगरा समाचार)। सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज बृहस्पतिवार को आगरा पहुंचे। यहां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने देवकीनंदन ठाकुर महाराज का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए देवकीनंद ठाकुर जी ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया ही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में ही बहू बेटियां सुरक्षित रह सकतीं हैं। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देशों उदाहरण देते हुए उन्होंने इन देशों में महिलाओं की ख़राब हालात का जिक्र किया।
देवकीनंद ठाकुर जी ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि इन देशों में भारतीयों के साथ किस तरीके से व्यवहार किया जाता है। इन देशों में धर्म परिवर्तन को लेकर देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि जिन बेटियों ने धर्म परिवर्तन किया और दूसरे धर्म में विवाह किया उन बेटियों के साथ मारपीट और आगजनी जैसी घटनाएं की जाती हैं।
उनका कहना था कि भारत यदि जल्द हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित हुआ तो आगे की पीढ़ी सुरक्षित नहीं होगीं। उन्होंने भारत सरकार से हिंदू राष्ट्र के के लिए कानून बनाने की अपील की। महाराज जी ने कहा कि सनातन बेटियों का विवाह सनातन धर्म ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो युवा पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में डूबेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए देवकीनंदन ठाकुर खेरिया एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो गये।