Airforce Two Planes crashed: मुरैना में वायुसेना ने दो लडाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल
शनिवार को ग्वालियर एयरबेस के वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 अभ्यास के निकले थे। जब ये दोनों लड़ाकू विमान मुरैना के पास हवा में उड़ रहे थे। तभी अचानक दोनों विमान आपस में टकरा गये। बताया गया है कि एक विमान के ग्वालियर से उड़ान भरते ही एटीएस ( एयर ट्रैफिक सर्विस) से संपर्क टूट गया था।
मुरैना (मप्र)। शनिवार को मघ्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायुसेना ने दो लडाकू विमान क्रैश हो गये। इस हादसे में दोनों विमानों के पायलट घायल हो गये, जबकि दो सुरक्षित नीचे लैंड करने में कामयाब रहे। घायल पायलटों को उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। वहीं राजस्थान के भरतपुर में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को ग्वालियर एयरबेस के वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 अभ्यास के निकले थे। जब ये दोनों लड़ाकू विमान मुरैना के पास हवा में उड़ रहे थे। तभी अचानक दोनों विमान आपस में टकरा गये। बताया गया है कि एक विमान के ग्वालियर से उड़ान भरते ही एटीएस ( एयर ट्रैफिक सर्विस) से संपर्क टूट गया था।
यह भी पढेंः Insult of National Anthem: राष्ट्रगान पर युवक ने किया अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार
वायुसेना के अधिकारियों को कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। तकनीकी टीम के अधिकारी मामले के हर पहलु को ध्यान में रखकर तथ्यों की जांच हो रही है। इधर राजस्थान के भरतपुर में भी एक चार्टेड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इन दोनों विमान हादसों की संबंधित एजेंसियां जांच में जुट गयी हैं।
बताया गया है कि एक विमान का एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क टूटने से उसकी उड़ान की गति व दिशा का पता न चल सका। संभवतः इसी कारण वह मुरैना में उड़ रहे सुखोई-30 से जा टकराया। दो विमानों के आपस में टकराने पर उनमें आग लग गयी। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है।