Ambedkar’s statue damaged: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित, दलितों में आक्रोश
इसकी सूचना पाकर रतनपुरी इंस्पेक्टर और बुढाना सीओ भारी पुलिस बल के साथ भूप खेड़ी गांव में पहुंचे। इन आला अफसरों को आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया । उन्होने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर उन्हें धरने से उठाया। अधिकारियों ने खंडित की गयी प्रतिमा का तत्काल दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूप खेड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित (Ambedkar’s statue damaged) कर दिया। इससे ग्रामीणों व दलित समाज के लोगों में रोष फैल गया। उन्होने मूर्ति को खंडित करने वालों असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे।
इसकी सूचना पाकर रतनपुरी इंस्पेक्टर और बुढाना सीओ भारी पुलिस बल के साथ भूप खेड़ी गांव में पहुंचे। इन आला अफसरों को आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया । उन्होने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर उन्हें धरने से उठाया। अधिकारियों ने खंडित की गयी प्रतिमा का तत्काल दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढेंःHaryana Minister Resigns: रेप मामले में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को देना पड़ा इस्तीफा
पुलिस की तरफ से आरोपियों खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों की ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है। ग्रामीणों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि बाबा साहब की मूर्ति खंडित (Ambedkar’s statue damaged) वालों के बारे में जानकारी मिली चुकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।