अमृतसर पुलिसःअमृतसर से दो आतंकवादी गिरफ्तार, एक लाख रुपये व 3 हैंड ग्रैनेड बरामद
गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू निवासी बैरके, जनपद फिरोजपुर व अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा, निवासी-अलिके, थाना-सदर, जिला फिरोजपुर है। पुलिस का मानना है कि इनके पास से बरामद हैंड ग्रेनेड वे जम्मू कश्मीर के किसी आंतकवादी संगठन से लेकर आ रहे थे।
अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह दो आतंकवादियों को धर दबोचा। ये आतंकी कार से पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रहे थे।
अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से एक लाख रुपये की नकदी और 3 हैंड ग्रेनेड व कार बरामद की है। जांच एजेंसियां व पुलिस के आला अफसर आतंकवादियों से पूछताछ कर रहे हैं।
यह भी पढेंः आयकर का छापाः बिहार के उद्योग मंत्री के घर सहित दर्जन भर स्थानों पर आईटी की छापेमारी
गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू निवासी बैरके, जनपद फिरोजपुर व अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा, निवासी-अलिके, थाना-सदर, जिला फिरोजपुर है। पुलिस का मानना है कि इनके पास से बरामद हैंड ग्रेनेड वे जम्मू कश्मीर के किसी आंतकवादी संगठन से लेकर आ रहे थे।
अमृतसर पुलिस का कहना है कि उन्हें मकबूलपुरा इलाके से नाकेबंदी करके पकड़ा गया है। फिरहाल पुलिस अधिकारी आंतकवादियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी पूछताछ जारी है। इस संबंध में जल्द ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव प्रेस वार्ता करके मीडिया को जानकारी देंगे।