अंकिता भंडारी हत्या केसः धरनास्थल पर पहुंचे अंकिता के माता-पिता, बेटी को याद कर छलके आंसू
अंकिता के पिता के वीरेन्द्र भंडारी का कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। उत्तराखंड पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ सबूत मिटा चुकी है। उन्होने कहा कि जब तक इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
हरिद्वार। ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्या की सीबीआई जांच को लेकर चल रहे धरना जारी है। मंगलवार को पौड़ी गढवाल के नांदलस्यू पट्टीके श्रीकोट से अंकिता के माता-पिता धरनास्थल पर पहुंचे। धरना पर अंकिता की मां बेटी को याद कर आंसू छलक आये। वह फूट फूटकर रो पड़ी।
अंकिता के पिता के वीरेन्द्र भंडारी का कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। उत्तराखंड पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ सबूत मिटा चुकी है। उन्होने कहा कि जब तक इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
यह भी पढेंः पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशीः 15 साल पुराने हेट स्पीच मामले में पुलिस ने की दोबारा केस डायरी तैयार
बता दें कि ऋषिकेश में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्सनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी की18 सितंबर को हत्या कर दी गयी थी। उसके शव को 23 सितंबर को चीला शक्ति नहर से बरामद किया था। रिजॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य ने अपने मैनेजरों अंकित गुप्ता भास्कर के साथ अंकिता की हत्या कर दी थी।
इस समय तीनों हत्या आरोपी जेल में हैं। लेकिन अंकिता भंडारी हत्या केस की जांच सीबीआई के करने का मांग की जा रही है। इसके लिए युवा न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में करीब सवा महीने से धरना चल रहा है।