उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मन्यूज़राज्य-शहर

राम मंदिर के लिए विदेशी धन पाने की मंजूरी जल्द मिल सकती है

Ayodheya News U.P: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अब विदेशी भक्त भी अब चंदा दे सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि गृह मंत्रालय बहुत जल्द ही मंदिर ट्रस्ट को नवम्बर से एनआरआई अकाउंट्स के माध्यम से विदेशी धन हासिल करने का मंजूरी देगा। इस मंजूरी के बाद विदेश में रह रहे भक्त भी दान दे सकेंगे। विदेशों में रह रहे बड़ी संख्या में लोग दान देने को तैयार हैं लेकिन एफसीआरए मंजूरी अभी तक नहीं मिले की वजह से बाहर से दान नहीं आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंदिर उद्घाटन अगले साल की शुरुआत में होनी है। लेकिन इससे पहले ही विदेशी दान लेने की मंजूरी मंदिर ट्रस्ट को मिल जाएगी।

अभी हर महीने देश के भक्तों के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये दान के रूप में मिल रहे हैं।

कहा जा रहा है कि विदेशी दान की मंजूरी मिलने के बाद दान की राशि काफी बढ़ सकती है जिससे आगे का निर्माण कार्य और भी सहज हो जायेगा। बता दें कि अभी यूपी में 694 एफसीआरए पंजीकृत संगठन हैं। इनमे से आठ केवल अयोध्या के हैं। इन संस्थाओं को बड़ी मात्रा में विदेशी फंड मिलते हैं। और अब जब मंदिर ट्रस्ट का विदेशी फंड लेने के लिए पंजीकरण हो जायेगा तो राम मंदिर के लिए दान लिए जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक मंदिर ट्रस्ट को विदेशी दान लेने के लिए पंजीकरण संख्या नहीं मिला है। लेकिन एफसीआरए के लिए सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। अयोध्या में मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा है कि एफसीआरए के लिए सभी दस्तावेज तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है नवम्बर तक गृह मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल जाएगी।

फिर हम विदेशों से दान प्राप्त कर सकते हैं।

गुप्ता ने यह भी कहा है कि दुनिया भर में रह रहे भारतीय लोगों के लगातार फोन आते हैं कि वे कब दान दे सकते हैं। लेकिन अभी हम उन्हें वेट करने की बात कह देते हैं। लेकिन अब जल्द ही वह संभव हो जाएगा। विदेशी दान आने के बाद मंदिर का निर्माण और उसका विस्तार और भी तेजी से किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट का एफसीआरए अकॉउंट दिल्ली स्थित संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा में खोला जायेगा। इसकी भी तैयारी चल रही है। सारे कागजात तैयार कर दिए गए हैं। बता दें कि राम मंदिर का अधिकांश काम 30 नवम्बर तक पूरा हो जाने की सम्भावना है। इसके बाद जो काम बचे रहेंगे उसे आगे बढ़ाया जाएगा।

फिर अगले साल के शुरुआत में ही इस भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा।

जनवरी में अभी उद्घाटन का समय निर्धारित किया गया है। कहा जा रहा है कि इस उद्घाटन के साथ ही देश का माहौल बदलेगा और अयोध्या की चर्चा पूरी दुनिया में होगी। गुप्ता ने कहा कि इस तरह का भव्य मंदिर अभी तक दुनिया भर में नहीं है। यह आधुनिक मंदिर भी है और आकर्षक भी। इस मंदिर का जब आगे विस्तार होगा तब इसकी ख्याति और भी बढ़ेगी। तीर्थ यात्रियों के साथ ही यह पर्यटकों का केंद्र भी होगा।

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button