Balaghat Madhya Pradesh: लांजी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 62 पुलिस कर्मियों को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देकर बढ़ाया हौसला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Balaghat, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत कर पुलिस बल के 62 कर्मियों को प्रमोशन देकर सम्मानित किया।
Balaghat Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत कर पुलिस बल के 62 कर्मियों को प्रमोशन देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम न केवल उन पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष अवसर था, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश के लिए भी एक गर्व का क्षण रहा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बालाघाट, जो कभी नक्सल प्रभावित 12 जिलों में शामिल था, आज केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों तथा सुरक्षा बलों की वीरता से इस सूची से बाहर निकल चुका है। यह बदलाव सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी क्षेत्र के लोगों को सशक्त करने वाला है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन उन पुलिस कर्मियों के लिए है, जिन्होंने न केवल कर्तव्य निभाया बल्कि समाज की रक्षा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला। मुख्यमंत्री ने मंच से मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की धरती वीरों की रही है और इन जवानों ने एक बार फिर इसे सिद्ध किया है।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा, नक्सलवाद उन्मूलन और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों की सीमित लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिससे दुनिया ने हमारी सैन्य शक्ति को पहचाना।
पढ़े : भारत-पाक में सुधरने लगे हालात, बीती रात नहीं हुआ कोई हमला, सेना ने किया बयान जारी
मुख्यमंत्री ने बालाघाट की प्राकृतिक संपदाओं का भी उल्लेख किया — चाहे वह चिनौर चावल हो, मैंगनीज हो, तांबा हो या जलस्रोत — उन्होंने कहा कि इस जिले को प्रकृति ने भरपूर सौगात दी है। उन्होंने किसानों की मेहनत और संसाधनों के सही उपयोग के लिए सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि बालाघाट अब विकास की दिशा में अग्रसर है।
इस कार्यक्रम में राज्य के परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, स्थानीय विधायक राजकुमार करहे, विधायक गौरव परधी, मधु भगत, पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी को मंच से धन्यवाद दिया और कहा कि यह सामूहिक प्रयास ही प्रदेश को नई दिशा दे रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज हमेशा उन वीरों को याद रखेगा जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पुलिस बल और CRPF के जवानों के परिश्रम और साहस को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखती है।
समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने जिले में लगभग 170 करोड़ रुपये के 90 से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और कृषि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बालाघाट का यह कार्यक्रम केवल एक प्रमोशन समारोह नहीं था, बल्कि यह प्रदेश सरकार के मजबूत इरादों, सुरक्षाबलों के साहस और जनता की उम्मीदों का प्रतीक था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षा और विकास दोनों सरकार की प्राथमिकता में हैं, और हर अधिकारी व नागरिक इसकी दिशा में सहयोगी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV