बुलंदशहर। थाना सलेमपुर इलाके के गांव कैलावन में अपहरण के बाद दो भाइयों की सिर कलम करके निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस ने जनपद संभल की सीमा में दोनों भाइयों के धड़ बरामद कर लिये है। पुलिस गायब सिरों को गंगा नदी में तलाशने में जुटी है।
गांव कैलावन निवासी तहेरे-चचेरे मृतक भूपेन्द्र उर्फ भोलू और भूरा का अपहरण शनिवार को काली की शोभा यात्रा से कर लिया गया था। इन दोनों का अपहरण सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन के रहने वाले दीपांशु, दिल्ली पुलिस में सिपाही उसके भाई तुषार उर्फ गोली ने अपने एक साथी के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढेंः व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की उत्तराखंड में पांच साल बढेगी फीस, 7 अक्टूबर को होगा फैसला
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी दीपांशु ने भूपेन्द्र उर्फ भोलू को अपनी विधवा मां के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। इस कारण दीपांशु ने अवैध संबंधों के चलते भूपेन्द्र उर्फ भोलू की हत्या की योजना बनायी। लेकिन उस समय भूरा भी आ गया, जिससे उसे भी मार डाला। पुलिस इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक जवान तुषार व एक अन्य की तलाश कर रही है।
आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान तुषार उर्फ गोली फिलहाल फरार है। गिरफ्तार दीपांशु का कहना है कि उन्होने हत्या के बाद शवों को जिला संभल के गांव रजापुर इलाके में फेंका गया। शवों के सिर काटकर उन्होने गंगा में फेंक दिये थे। ताकि मृतकों की पहचान न हो सके।