उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP News: मदिर प्रशासन का बड़ा फैसला ,अब नही लगेगा मंदिरों में बाजार की मिठाई से भोग..

Big decision of the temple administration, now sweets from the market will not be offered in temples.

UP News: गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ और हनुमान मंदिर में बाजार की मिठाइयों से भोग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में चर्बी युक्त लड्डू के प्रकरण के बाद यह निर्णय लिया गया। केवल फल व श्रीफल यानि नारियल का प्रसाद ही चढाया जा सकेगा। यह नियम श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर (Shri Dudheshwar Nath Math Temple) में सोमवार व प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला बाजार में मंगलवार से लागू किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश (andrapradesh) के तिरुपति बालाजी वेंकटेश्वर मंदिर ( Tirupati Balaji Venkateswara Temple) में चर्बी युक्त लड्डू से भगवान को भोग लगाए जाने के प्रकरण के बाद गाजियाबाद (ghaziabad )में भी महंत सतर्कता बरत रहे हैं। दूधेश्वर नाथ (dudheshwar nath) और हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में बाजार की मिठाई से भोग लगाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर में केवल फल, नारियल, गुड़ और चना का ही प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा। दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि के अनुसार, नए नियम को लागू करने का निर्णय, तिरुपति बालाजी मंदिर में चर्बी युक्त चढ़ाने और मिठाइयों में मिलावट दिखाने वाली वीडियो सामने आने के बाद लिया गया।

उन्होंने कहा कि दूधेश्वर नाथ मंदिर (Shri Dudheshwar Nath Math Temple) में बाजार की बनी किसी भी प्रकार की मिठाई का भोग नहीं लगाया जाएगा। प्रसाद मंदिर में गौशाला की गायों के दूध से तैयार किया जाता है। अगर कोई भक्त घर पर शुद्ध देसी घी से बने लड्डू लेकर आता है तो उसे प्रसाद के रूप में परोसा जा सकता है। सोमवार, 30 सितंबर से शुरू होने वाले प्रसाद में फल और नारियल शामिल हैं। इसके अलावा, गादी पूजन में शामिल होने वाले भक्त प्रसाद के रूप में मिश्री, साबुत धनिया और गुड़ लाएंगे। इसी तरह, मंगलवार, 1 अक्टूबर से ऐतिहासिक हनुमान मंदिर चौपला में प्रसाद के रूप में लड्डू, बूंदी या कोई अन्य बाजार से मिलने वाली मिठाई नहीं परोसी जाएगी। मंदिर में फल, मिश्री, चना, गुड़ या चने का प्रसाद लगाया जा सकेगा । इस निर्णय का उद्देश्य मंदिर की पवित्रता और मान्यता को बनाए रखना है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button