Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

देश के नए मतदाताओं पर बीजेपी की पैनी नजर ,25 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे बड़ा सम्मलेन

Political News: एक बात तो तय है कि बीजेपी के सामने शयद ही कोई पार्टी टिक सके। जहाँ देश की पार्टियां एक रैली या एक कार्यक्रम करने के बाद महीनो तक आराम करती रहती है वही बीजेपी हर दिन और 24 घंटे राजनीति करती दिखती है। अभी देश को राममय बना दिया गया है। इसी राममय देश में पीएम मोदी को भी अवतारी पुरुष के रूप में दिखने की कोशिश की जा रही है। इस खेल में बीजेपी को शामिल है ,संघ ,विहिप और तमाम हिन्दू वादी संगठनों के साथ ही देश की वह बड़ी हिन्दूवादी भी शामिल है जो बीजेपी को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं।

Also Read: Latest Hindi News Political News । News Today in Hindi

पहले माना जा आ रहा था कि 22 जनवरी के बाद बीजेपी की राजनीति थोड़ी शांत हो सकती है। गोदी मीडिया को थोड़ा चैन हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। 22 जनवरी के बाद तो बीजेपी की असली राजनीति शुरू होने जा रही है। देश के भीतर राज्यवार और जिले वार ही नहीं गांव वार भी बीजेपी के लोग पहुँच रहे हैं और हर घर के नए युवा जो अभी 18 साल के हुए हैं उन्हें बीजेपी की सदस्यता बनाने की तैयारी में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी फर्स्ट टाइम वोटर तक पहुंचने का बड़ा व्यापक प्लान तैयार किया है। खबर के मुताबिक 25 जनवरी को मोदी देश के पांच हजार स्थानों पर जमा हुए नए वोटरों का राष्ट्रीय सम्मलेन करने जा रहे हैं। यह सम्मलेन ऑनलाइन किया जाना है। आप समझ सकते हैं कि पांच हजार स्थानों को जोड़ने के लिए किस तरह का खेल किया जाएगा। कितना पैसा खर्च होगा और फिर किस तरह इसे व्यवस्थित किया जा सकेगा। लेकिन जब मकसद साफ़ हो तो सब कुछ होता ही चला जाता है। बीजेपी के निशाने पर करीब दस से 15 फीसदी नए वोटर हैं। इन वोटरों में तीन तरह के वोटरों को रखा गया है। पहला वोटर तो वह है जो पहली बार वोट डालने को तैयार होगा। उसे अपने पास लाने की तैयारी है। फिर दूसरे वे वोटर हैं जो कभी इधर और कभी उधर वोट डालते हैं। बीजेपी इन वोटरों को अपने पास लाने की तैयारी में है और तीसरा वोटर बड़ी संख्या में वे महिलाये हैं जो योजनाओं का लाभ उठा रही है लेकिन दूसरी पार्टियों को वोट डालती है। इसके साथ ही विपक्षी दलों के भीतर भी सेंध लगाने की तैयारी है और ऐसे में बीजेपी का लक्ष्य चार से पांच फीसदी वोट पाने का है

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

खैर, 25 जनवरी को बीजेपी युवाओं को अपने साथ जोड़ने की बड़ी तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के लोग इसके लिए देश भर के संस्थाओं ,शिक्षण संस्थाओं ,कोचिंग संस्थाओं ,खेल मैदानों से लेकर घर -घर जाकर अभियान चला रहे हैं। इस खेल में संघ के लोग भी शामिल हैं। संघ की यही कोशिश है कि कम से कम इस बार भी मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बन जाये ताकि इस सरकार में ही संघ का सौ बरस पूरा हो। उसकी सौवीं वर्ष गांठ मनाई जाये। संघ को पता है कि बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तो संघ की सौवीं वर्षगांठ मानाने में भी परेशानी हो सकती है इसके साथ ही उसके छुपे अजेंडो को भी लागू नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि बीजेपी से ज्यादा परेशानी संघ की बढ़ी हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पांच हजार स्थानों पर कम से कम एक -एक हजार युवाओं को खड़ा किये जाने की तैयारी है। कुल मिलकर 50 लाख नए युवा मतदाताओं को एक साथ जोड़कर पीएम मोदी इन्हे सम्बोधित कर सकते हैं। 25 जनवरी को आयोजित इस नवमतदाता सम्मलेन को सफल बनाने के बीजेपी ने अपने तमाम मीडिया प्लेटफोर्म पर मेरा पहला वोट मोदी को हैशटैग के साथ अभियान छेड़ा गया है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button