Patna Bomb Blast: पटना के बाकरगंज में देर रात बम धमाके, एक लड़की घायल
राजधानी पटना के बाकरगंज मोहल्ले में शनिवार रात करीब 10 बजे एक के बाद एक दो बम धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान एक लड़की घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Patna Bomb Blast: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले की एक गली में शनिवार की देर रात तेज आवाज के साथ एक के बाद एक दो बम फटे। इससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके में एक लड़की मामूली रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
विस्फोट की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से बम विस्फोट के छर्रे और अवशेष बरामद किए गए हैं। टाउन सीडीपीओ-1 दीक्षा ने बताया कि बम के छर्रे लगने से बच्ची घायल हुई है।
पढ़े : सीमांचल से मिथिलांचल तक, क्या महागठबंधन को लगेगा बड़ा झटका?
वह खतरे से बाहर है। बम की मारक क्षमता कम थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से विस्फोट किया गया। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
धमाका शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ
बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और उसके आसपास की दुकानें बंद हो रही थीं। ग्राहकों की भीड़ लगभग नगण्य थी। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बाकरगंज मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, जोरदार आवाज के साथ दूसरा धमाका हुआ। इसके बाद कुछ देर के लिए बाकरगंज मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। करीब 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब बाहर से कोई आवाज नहीं आई तो दुकानदार उस ओर दौड़े, जिधर से धमाके की आवाज आई थी। इस बीच लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पुलिस ने की बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माहौल शांत होने के बाद ही पुलिस ने गली में घुसने की हिम्मत जुटाई। मौके से सुतली, तीन का डिब्बा और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है। पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
सात साल की बच्ची घायल
जांच के दौरान पता चला कि सात साल की बच्ची घर के दरवाजे के पास बैठकर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। धमाके की आवाज सुनकर वह डर गई। इसी दौरान एक छर्रा उसके शरीर में लगा, जिससे वह चीखने लगी। वह जलन के कारण लगातार रो रही थी। स्थानीय लोग उसकी तरफ दौड़े, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV