ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Prayagraj News: प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी, इस बार बीजेपी नेता के बेटे को बनाया गया निशाना,

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर उमेश पाल की हत्या कांड जैसी वारादात होते होते बची। प्रयागराज में बमबाजी से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी की महिला नेत्री लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम फेंके गए हैं। आपको बता दें कि इस पूरी घटना का  सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सका है कि, किस तरह से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और कार पर बम फेंककर फरार हो जाते हैं. इतना ही नहीं, दोनों बदमाश एक के बाद एक दो बम फेंकते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. इस हमले में एक कार भी चपेट आ जाती में है. इस हमले में कार का आगे का हस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है। ये पूरा घटनाक्रम वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि ये पूरी घटना यूपी के प्रयागराज के झूजी इलाके की बताई जा रही है। ये जानलेवा हमला बीजपी महिला की महिला नेता वजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर किया गया। जानकारी के मुताबिक बमबाजी की घटना के दौरान गाड़ी में  बीजेपी नेता के बेटे के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था । गनीमत है कि, इस जानेलेवा हमले में किसी को भी जानमाल की हानि नही हुई है। बता दें कि यूपी के प्रयागराज में विजय लक्ष्मी बीजेपी की जिला मंत्री है। साथ ही साथ वो थाना पुरग्राम सभा से प्रधान भी है।

ये भी पढ़े… यूपी डीजीपी के रेस में सबसे आगे चल रहा ये नाम, 300 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर ,वर्तमान में इस पोस्ट पर हैं तैनात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी  महिला के  बेटे विधान का कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल के बेटे के बीच विवाद हुआ था कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर मांफी भी मांगी थी। तो इस हमले  के तार उसी से जुड़े होने की संभावनाए जताई जा रही हैं। हालांकि अभी कोई पुष्टी नही हुई पुलिस इस मामलें की आगे की जांच में जुटी हुई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button