Shami Meets Chief Minister Yogi: लखनऊ में आईपीएल मैच से पहले सीएम योगी से मिले गेंदबाज मोहम्मद शमी, मुलाकात को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोटो के साथ बताया कि आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। शमी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की
Shami Meets Chief Minister Yogi: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और क्रिकेटर शमी ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने यह भी कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की इस यात्रा का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। हम सब मिलकर राज्य की प्रगति को हकीकत में बदल सकते हैं।
मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम आईपीएल मैच खेलने के लिए लखनऊ आई हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद का आज लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ अहम मुकाबला है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
सीएम योगी ने शेयर की मुलाकात की फोटो
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो के साथ लिखा, ”आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज मोहम्मद शमी से शिष्टाचार मुलाकात हुई।”
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@MdShami11 pic.twitter.com/M7DQl6VnGB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 19, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
शमी ने को फोटो शेयर
इस बीच, आईपीएल के अहम मुकाबले से पहले लखनऊ पहुंचे मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से मुलाकात की और एक्स पर फोटो शेयर करते हुए कहा, “आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवपूर्ण अवसर मिला। हमारी बातचीत राज्य के लिए विजन, नेतृत्व और परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित रही।”
Today, I had the esteemed opportunity to meet with Uttar Pradesh Chief Minister Shri @myogiadityanath Our discussions were rich with insights focused on vision, leadership, and the transformative possibilities for our state. The CM articulated a compelling roadmap for growth,… pic.twitter.com/rEgu4hKDNf
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) May 19, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए एक शानदार रोडमैप भी पेश किया है, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया है। समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।
शमी ने यह भी कहा, “हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना काफी आश्वस्त करने वाला है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि हम सब मिलकर इस सपने को हकीकत में बदल पाएंगे।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV