न्यूज़लाइफस्टाइलसेहतनामा

Brain Eating Amoeba: केरल में Brain Eating Amoeba ने ली बच्चे की जान, ये आपके लिए है कितना खतरनाक? जानें

केरल में Brain Eating Amoeba ने ली बच्चे की जान, ये आपके लिए है कितना खतरनाक? जानें

Brain Eating Amoeba In Kerala: केरल में गुरुवार को एक 14 साल के बच्चे की आकस्मिक मौत हो गई। बच्चे की मौत Brain Eating Amoeba से संक्रमित होने की वजह से हुई है। इस दुर्लभ बीमारी का नाम amoebic meningoencephalitis है। यह एक प्रकार का इन्फेक्शन है जो ब्रेन सेल्स को खाता है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा जब तालाब में नहा रहा था तो नाक के जरिए अमीबा बच्चे के शरीर में प्रवेश कर गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आईये आपको बताते हैं कि amoebic meningoencephalitis क्या होता है और ये इंसान के लिए कितना खतरनाक है।

क्या है Brain Eating Amoeba ?

सरल भाषा में समझें तो Brain Eating Amoeba यानी दिमाग खाने वाला अमीबा। यह अमीबा दिमाग में घुसकर दिमाग को के tissues को नुकसान पहुंचाने लगता है और इसकी वजह से Brain Infection होता है। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, Naegleria fowleri एक फ्री लिविंग अमीबा है जो आम भाषा में Brain Eating Amoeba कहा जाता है। एक स्टडी तो ये भी कहती है कि यह अमीबा गंदे पानी के स्वीमिंग पुल में भी पाया जाता है जो शरीर में पानी में नहाने आये व्यक्ति के कान, नाक या आंख के माध्यम से प्रवेश करता है। इस अमीबा की रहने की जगह वॉर्म फ्रेश वॉटर यानी मीठे पानी के गर्म तालाब। यह एक ऐसा अमीबा है जो शरीर में नाक के जरिए प्रवेश करता है जो central nervous system को संक्रमित करता है जो जानलेवा होता है।

बता दें कि इससे संक्रमित होने के 2 से 15 दिनों बाद शरीर में लक्षण नज़र आने लगते हैं। आइये इसके लक्षणों को ज़रा विस्तार से समझते है

1.       सिर में तेज दर्द होना

2.       तेज बुखार आना

3.       उल्टी आना

4.       गर्दन में अकड़न होना

5.       रोशनी से परेशानी होने लगना

6.       संतुलन न बना पाना

7.       कन्फ्यूजन होना

8.       भ्रम पैदा होना

आइये अब जानते हैं कि इस बीमारी का इलाज क्या है ?
किसी भी वॉटर बॉडी में जाने से पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करलें। अगर वह वॉटर बॉडी Brain Eating Amoeba से ग्रसित है तो उसमें बिल्कुल न जाएं।

किसी भी वॉटर बॉडी में जाने से पहले नाक में नोज प्लग जरूर लगाएं

सर्दी, खांसी, जुकाम में नियमित तौर पर नाक साफ करते रहे। इसके लिए पानी को उबालकर ठंडा कर लें, फिर उस ठंडे पानी से नाक साफ करें।

स्विमिंग पूल में नहाने जाने से पहले ये पता करें कि पुल chlorinated है कि नहीं।

स्विमिंग करते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि मुंह को बार-बार पानी के अंदर तो आप नहीं डाल रहे।

स्विमिंग करने के बाद अगर बुखार या सिर दर्द की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Written by । Pooja Bharti। Research Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button