Brinks Company: बैंक कैश डिलिवरी कर्मी 1.36 करोड़ लेकर फरार, नकदी बोरे में भरकर बाइक ले गया
बैंक में 1.36 करोड़ कैश जमा कराने कर्मचारी विवेक आया था। बैंक में भेजी जाने वाली नकदी को आमतौर पर लोहे के बक्से में रखा जाता है। लेकिन विवेक ने पूर्व नियोजित योजना के तहत कैश को बॉक्स में रखकर बोरे में भरा था। कैश डिलीवरी वाले वाहन में नकदी रखने वाला बॉक्स जरुर रखा था। लेकिन उसमें कैश न होकर कर बोरे में था। जिसे कर्मचारी विवेक एक बाइक पर रखकर फरार हो गया।
आगरा। यहां Brinks Cash Delivery Company का कर्मी 1.36 करोड़ की नकदी लेकर फरार हो गया। वह यह नकदी बॉक्स निकालकर एक बोरी मे भरकर बाइक से ले गया। नकदी ले जाने वाले कर्मचारी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस नकदी बरामदगी के लिए फरार कर्मचारी की तलाश कर रही है।
यह घटना थाना रकाबगंज क्षेत्र के साईं की तकिया की है। यह रकम साई की तकिया स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में जमा होनी थी। बैंकों को नकदी आपूर्ति करने वाली ब्रिंकस कंपनी का कर्मचारी विवेक है। ब्रिंकस कंपनी ने 1.36 करोड़ की नकदी साई की तकिया स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में जमा करने के लिए भेजी थी।
यह भी पढेंः Beating of Jail Constable:अवैध कमाई बंटवारे को लेकर बंदी रक्षकों ने साथी को डंडों से पीटा,पांच निलंबित
बैंक में 1.36 करोड़ कैश जमा कराने कर्मचारी विवेक आया था। बैंक में भेजी जाने वाली नकदी को आमतौर पर लोहे के बक्से में रखा जाता है। लेकिन विवेक ने पूर्व नियोजित योजना के तहत कैश को बॉक्स में रखकर बोरे में भरा था। कैश डिलीवरी वाले वाहन में नकदी रखने वाला बॉक्स जरुर रखा था। लेकिन उसमें कैश न होकर कर बोरे में था। जिसे कर्मचारी विवेक एक बाइक पर रखकर फरार हो गया।
कैश लेकर फरार होने की सूचना पर कंपनी के अधिकारी सहित पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में कैश ले जाते हुआ विवेक सीसीटीवी में कैद हुआ है।आरोपी कर्मचारी विवेक के कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी कर्मचारी के गिरफ्तार करने का दावा किया है।