उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Buried treasure: किसान के घर नींव में मिले 250 चांदी के सिक्के, खजाने के लिए प्रशासन खुदाई कराने में जुटा

एसडीएम सदर राजेश सिंह ने बताया अब तक 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है। खुदाई का कार्य सुबह को दोबारा कराया जाएगा। रात में खुदाई का काम को रोक दिया गया था। खुदाई स्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। राजस्व टीम के आने के बाद फिर से खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

जालौन। यहां एक किसान को अपने घर की नींव खोदते वक़्त 250 चांदी के सिक्के मिले। इसकी सूचना पाकर वहां किसी बड़े खजाने की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला खजाने की तलाश में जुट गया है। इसके लिए वहां पर खुदाई का काम कराया जा रहा है।


चांदी के सिक्के मिलने का यह मामला जालौन के व्यासपुरा गांव का है। यहां रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा अपने नये घर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे। इसी बीच खुदाई करने वाले मजदूरों को चांदी के कई सिक्के हाथ लगे। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी।


क्षेत्र के लोग भारी मात्रा में खजाना होने की बात कहते नजर आये। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन खजाने की तलाश में जुट गया और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। देर रात तक जिला प्रशासन को 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है।

यह भी पढेंःBJP UP Chief: भूपेन्द्र चौधरी बोले- बीजेपी संविधान के अनुरुप आरक्षण व्यवस्था लागू करेगी


एसडीएम सदर राजेश सिंह ने बताया अब तक 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है। खुदाई का कार्य सुबह को दोबारा कराया जाएगा। रात में खुदाई का काम को रोक दिया गया था। खुदाई स्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। राजस्व टीम के आने के बाद फिर से खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।


उधर घर के स्वामी किसान कमेलश कुशवाहा ने बताया कि मजदूरों को नींव की खुदाई के दौरान कुछ सिक्के हाथ लगे थे। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी। अब जिला प्रशासन द्वारा खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि इन सिक्कों पर उनका हक़ है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button