Cattle caputed in Government School: फसल बर्बाद करने पर गोवंशों को किया सरकारी स्कूल में बंद
बृहस्पतिवार को जब बच्चे स्कूल गये, तो स्कूल के अंदर पशुओं को देखकर वे काफी देर तक स्कूल के बाहर खड़े रहे। पहासू ब्लॉक क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जब पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों से पशुओं को बाहर निकालने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीणों न मना कर दिया।
बुलंदशहर। जनपद के पहासू ब्लाक क्षेत्र के गॉव कुंवरपुर में परेशान ग्रामीणों ने दर्जनों गोवंशों को सरकारी स्कूल में बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आवारा गोवंश उनकी खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
कुंवरपुर के ग्रामीणों ने साफ-साफ कह दिया है कि जब तक आवारा गोवंशो से ग्रामीणों को छुटकारा नहीं मिलता है, तब तक वे गोवंशो को स्कूल में ही बंद रखेंगे। आवारा गोवंशों को स्कूल में बंद करने के बाद ग्रामीण स्कूल का गेट बंद करके बाहर पहरा देने के लिए बैठ गये हैं।
यह भी पढेंः Cattle caputed in Government School: फसल बर्बाद करने पर गोवंशों को किया सरकारी स्कूल में बंद
बृहस्पतिवार को जब बच्चे स्कूल गये, तो स्कूल के अंदर पशुओं को देखकर वे काफी देर तक स्कूल के बाहर खड़े रहे। पहासू ब्लॉक क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जब पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों से पशुओं को बाहर निकालने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीणों न मना कर दिया।
ग्रामीणों के इससे इंकार करने पर अध्यापकों ने अपने संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले से अवगत कराया। लेकिन तत्काल समस्या का हल नहीं निकल सका। प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझा बुझाकर पशुओं को आजाद करवाने की कवायद में लगे हुए हैं।