Uttar Pradesh Lucknow News: मुख्य सचिव से स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट, जानें भेंट के दौरान किसपर हुई चर्चा?
उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली के बिलों में भारी कमी आ रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त ऊर्जा से आय में वृद्धि भी कर रहे हैं।
Uttar Pradesh Lucknow News: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल (ऑस्ट्रेलिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स व प्रशिक्षण और मानक ज्योफ ब्रैग ने भेंट की। भेंट के दौरान सोलर रूफटॉप क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण और विकास पर चर्चा हुई।
यूपी में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनायें – मुख्य सचिव
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली के बिलों में भारी कमी आ रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त ऊर्जा से आय में वृद्धि भी कर रहे हैं। बढ़ती मांग के कारण इससे सेक्टर में रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो रहे हैं।
पढ़े : उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण, प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलर पीवी डिजाइनरों और इंस्टॉलरों के कौशल विकास के लिए कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि काउन्सिल उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कार्य करने को लेकर अत्यधिक उत्साहित है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दोनों पक्षों द्वारा सोलर पंपिंग और नवीकरणीय हाइड्रोजन सहित प्रमुख क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावना पर भी सकारात्मक चर्चा की गई।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारीगण थे उपस्थित
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव कौशल विकास मिशन श्री हरिओम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV