UP Bijnor News: सेंट मेरीज स्कूल बिजनौर में प्रतियोगिताओं की मची रही धूम
UP Bijnor News: प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व फादर मैनेजर शाजू ने अपने ओजपूर्ण शब्दों से छात्रों के मनोबल को बढ़ाया। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदाहरण देते हुए स्कूल के मंच पर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया।तीन दिवसीय सांस्कृतिक मिलन समारोह के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी अपनी योग्यताओं का परचम लहराया।
समान्य वर्ग वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार,द्वितीय सेंट मैरी स्कूल बिजनौर,तृतीय स्थान ऑल सेंट स्कूल टिहरी ने प्राप्त किया।जूनियर वर्ग अंग्रेजी भाषण में प्रथम सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी,द्वितीय सामूहिक रूप से सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर,मसीह दिलासा स्कूल उत्तरकाशी एवं तृतीय स्थान पर ऑल सेंट स्कूल न्यू टिहरी रहा।जूनियर वर्ग सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर सेंट जोसफ तिमरपुर,द्वितीय सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी एवं तृतीय सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर रहा।सिनियर वर्ग हिंदी एकल गायन में प्रथम सेंट मैरी स्कूल बिजनौर,द्वितीय सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर एवं तृतीय सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के संयोजक फादर पी जीजो ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में कैथोलिक डायसिस ऑफ़ बिजनौर एवं गढ़वाल जनपदों के 31 विद्यालयों के 1308 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपने जीवन एवं स्फूर्ति दायक भागीदारी दी।प्रतियोगिताओं के सफल परिणाम में निर्णायक मंडल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं का संचालन संयोजक फादर पी.जीजो, प्रबंधक फादर शाजू,प्रधानाचार्या सिस्टर रिंसी के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हुआ।