नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ ली है. अभी कुछ दिनों से रोजाना के आंकड़ों में कमी देखने के मिल रही थी, लेकिन कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरु कर दिया है.
Corona Virus के आंकड़ों ने पकड़ी रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona Virus) के 5,108 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 5,675 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 45,749 सक्रिय कोरोना (Corona Virus) मरीज हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हो गई है।
वहीं संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 19 हो गई है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 528216 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. यह कुल संक्रमण की 1.19 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Acidity Problems: अगर पेट की इन समस्याओं से हैं परेशान, तो ये उपाय होगें आपके लिए रामबाण!
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल मामलों में एक्टिव केसों की संख्या 10 फीसदी है. जबकि देश में रिकवरी रेट 98.71 फीसदी हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिव दर 1.44 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के अब तक 89.02 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और पिछले 24 घंटो में 3,55,231 टेस्ट किए गए है.
कोरोना (Corona Virus) वैक्सीन का 38 करोड़ का आंकड़ा पार
उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 वैक्सीन खुराक देने का 38 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह आंकड़ा हासिल करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 38 करोड़ से अधिक खुराक दी है.
देश में प्रशासित कुल 215 करोड़ खुराक में से कम से कम 38.01 करोड़ उत्तर प्रदेश से हैं. कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध तरीके से 12 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टीकाकरण कवर प्रदान कर रही है. प्रदेश में अब तक 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को 2,73,20,364 से अधिक वैक्सीन की खुराक और 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को 1,63,59,874 से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.