ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update:लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, जानें कितने केस किए गए दर्ज

नई दिल्ली: भारत में कोरोना आंकड़ो में आए दिन कमी और वृद्धि देखने को मिल रही है. कोरोना के लगातार दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के 6,298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान देशभर में महामारी के कारण 23 लोगों की जान भी गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में कोविड 19 से 5,916 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना (Corona Virus) के सक्रिय मरीज बढ़कर अब 46,748 हो गए हैं. इनकी संख्या में 359 का इजाफा हुआ है. देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 मामले सामने आ चुके हैं.

Corona Virus

Corona Virus के आंकड़ों ने ली जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) से 23 लोगों की जान गई है. मृतकों में चार मरीज केरल से थे. अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.1 फीसदी ही है जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसद है. इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 1.89 फीसद और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.70 फीसदी है. मृतकों का आंकड़ा अब 5 लाख 28 हजार 273 पर पहुंच गया है. इसके अलावा कोरोना (Corona Virus) से 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन जातकों का चमक सकता है भाग्य, जानें कैसा बीतेगा आज आपका दिन?

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 216 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है. 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. 94.61 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 19 करोड़ के पार हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 19 लाख 61 हजार 896 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Corona Testing

ओडिशा में Corona Virus के मिले कई मरीज

भुवनेश्वर, 15 सितंबर (भाषा) ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 286 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,31,139 हो गई. नए मरीजों में 36 बच्चे शामिल हैं. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकरी दी गई है. ओडिशा में बुधवार को संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए थे.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button