नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ो (Corona Virus Update) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,129 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है. 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या
25 सितंबर के मुकाबले कोरोना 579 मामले कम आए हैं. मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus Update) से 4,688 लोग रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 43,415 हो गई है.
देश में कोरोना (Corona Virus Update) के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 72 हजार 243 हो गए हैं. अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से अब तक 5 लाख 28 हजार 530 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के एक्टिव केस 0.10 फीसद हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.72 फीसद हो गया है. डेली पाजिटिविटी दर 2.51 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.61 फीसद हो गई है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इस नवरात्रि इन राशिवालों के रुके हुए काम होंगे पूरे, लेकिन कुछ जातकों को बरतनी होगी सावधानी
देश में अब तक वैक्सीन की डोज
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 217.68 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है. 102.61 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी है. 94.76 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 20.29 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई गई है. बीते 24 घंटे में 11,67,772 लोगों को वैक्सीन लगी है.
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.