नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में एक बार फिर से कोरोना से 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए. वहीं, 60 लोगों की जान चली गई.
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 49 हजार 482 तक पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 21 हजार 219 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में संक्रमण से 60 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,930 हो गई. देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 601 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन राशिवालों को अच्छे सूचनाओं की प्राप्ति होगी, कुछ जातकों को नौकरी में बदलाव के संकेत और होगा धनलाभ
केएल राहुल भी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वह आईपीएल के बाद चोटिल हुए थे. क्रिकेटर लोकेश राहुल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों के टी-20 सीरीज में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. राहुल की कुछ दिन पहले जर्मनी में हार्निया की सर्जरी हुई थी. BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बोर्ड मीटिंग में राहुल को कोरोना होने की जानकारी दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक- प्रेसिडेंट में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल, वो पैक्सलोविड एंटीवायरल टैबलेट ले रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के लॉन्च होने के बाद ही बाइडेन ने तय समय पर दोनों डोज लिए थे. इसके बाद उन्होंने दो बूस्टर डोज भी लिए थे. बाइडेन के पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.