COVID Wage again: चीन में कोरोना मरीजों में भारी उछाल, भारत सहित विश्व भर में खतरे की घंटी !
कोराना के मद्देनजर की की संभावित स्थिति को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इसी के चलते सरकार ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया में हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों को कोरोना के किसी भी वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।
नई दिल्ली। चीन, जापान और अमेरिका कोरोना मामलों में (COVID Wage again) तेजी से वद्धि चिंता बढाने वाली है। जिस तरह से चीन व अन्य देशों में इन दिनों कोरोना मामलों में तेजी भयावह होती जा रही है। इस कारण वैश्विक स्तर पर खतरे की घंटी बजने से इंकार नहीं किया जा सकता। भारत की भी कोरोना की नयी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है।
कोराना के मद्देनजर की संभावित स्थिति को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इसी के चलते सरकार ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया में हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों को कोरोना के किसी भी वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढेंः Bribe Video: कैमरे में कैद हुआ रिश्वत लेता लेखपाल, SDM ने जांच बैठाई
बता दें कि चीन में समय कोरोना की नई लहर (COVID Wage again) कहर बरपा रही है। वहां की हालत बहुत ही गंभीर हो रहे हैं। वहां हर रोज हजारों मरीजों की मौत हो रही है। पिछले कुछ ही महीनों में वहां लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चीन सरकार कोरोना की रोकथाम में असफल रही है।
दावा किया जा रहा है कि चीन कोरोना को सफल वैक्सीन तैयार करने में नाकाम रही। इस कारण चीन में फिर से कोरोना नये वेरियंट के रुप में सामने आया है। चीन में कोरोना की बिगड़ती स्थिति से दुनिया के सभी देश चौंकन्ने हो गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिठ्ठी लिखी है। उन्होने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। चिठ्ठी में देश हित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हिप्र के भावी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु कोरोना पोजिटिव पाये गये थे। उन्हें अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था।