ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

महामंडलेश्वर की घोषणाः शिवशक्ति धाम डासना के सन्यासी सर कटी लाशों पर SC में याचिका दायर करेंगे

गाजियाबादः शिवशक्ति धाम डासना के सन्यासियों ने भारत में तालिबानी हत्याओं की घोर निंदा की है। मेरठ जिले के खजूरी गांव के दीपक त्यागी का सिर गर्दन से काटकर हत्या कर दी गयी थी। दीपक त्यागी की इस्लामिक जिहादियों द्वारा की गई हत्या पर सन्यासियों ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।

शिवशक्ति धाम डासना के सन्यासियों ने सर कटी लाशों पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की घोषणा की है। ये सभी संन्यासी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के नेतृत्व में नवरात्रि के बाद इस्लामिक जिहाद की सच्चाई विश्व के सामने लाने के लिये पदयात्रा करते हुए मेरठ के खजूरी गांव जाएंगे। वे वहां मृतक दीपक के गांव में जाकर उपवास करेंगे।

यह भी पढेंः मीट फैक्ट्री में हादसाः अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, दर्जनों कर्मी हुए बेहोश

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि इस तरह के अपराध को साधारण आपराधिक कृत्य समझना पुलिस, प्रशासन, राजनेताओं और हिन्दुओं की सबसे बड़ी भूल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस्लाम के जिहादी लगातार एक से एक घृणित तरीके से हत्या कर रहे हैं। लेकिन हिन्दू समाज बिल्कुल खामोश है।

हिन्दू समाज की यह खामोशी बहुत ही शर्मनाक और आत्मघाती है। नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि इस मसले पर भली कोई आवाज न उठाये। लेकिन वे अपनी अंतिम सांस तक इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने यह भी कहा कि वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगें। वे इस्लामिक जिहाद की सच्चाई को पूरी दुनिया के सामने लाकर ही रहेंगे।

तालिबानी तरीके से हुई दीपक की हत्या पर स्वामी अमृतानंद जी,स्वामी कृष्णनंद जी,यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी,यति कृष्णानंद सरस्वती जी,यति रामस्वरूपानंद सरस्वती जी,यति निर्भयानंद सरस्वती जी,यति यतींद्रानंद सरस्वती जी,यति सरोजनन्द सरस्वती जी ने आक्रोश जताया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button