दिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Delhi DTC Bus News: दिल्ली में DTC संकट, बसों की भारी कमी से जनता परेशान

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को लेकर लगातार चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, खासकर बसों की संख्या में भारी कमी को लेकर। भाजपा सरकार के लिए यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है क्योंकि जितनी नई बसें सड़कों पर लाई जा रही हैं, उससे कहीं अधिक बसों को हटाया जा रहा है। इससे राजधानी की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Delhi DTC Bus News: दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को लेकर लगातार चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, खासकर बसों की संख्या में भारी कमी को लेकर। भाजपा सरकार के लिए यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है क्योंकि जितनी नई बसें सड़कों पर लाई जा रही हैं, उससे कहीं अधिक बसों को हटाया जा रहा है। इससे राजधानी की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बसों की कमी

2025 में दिल्ली में सबसे अधिक संख्या में बसों को हटाया गया है। यह साल सार्वजनिक परिवहन के लिहाज से अब तक का सबसे खराब साल साबित हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से मार्च तक कुल 1680 बसें सड़कों से हटाई जा चुकी हैं या हटाई जा रही हैं। यह संख्या पिछले किसी भी साल की तुलना में काफी अधिक है।

पढ़ें: Parvesh Verma News: 30 मई के बाद बरसात में नहीं डूबेगी दिल्ली, निर्देश जारी

जुलाई और सितंबर में होगी सबसे बड़ी परेशानी

जानकारी के मुताबिक 2025 के जुलाई और सितंबर महीने में बसों की कमी सबसे अधिक देखने को मिलेगी। जुलाई में 452 तो वहीं सितंबर में 462 बसें सड़कों से हटा दी जाएंगी।

इन दो महीनों में जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सबसे ज्यादा किल्लत झेलनी पड़ सकती है। गर्मी के मौसम में जब यात्रियों की संख्या खुद ही बढ़ जाती है, ऐसे समय में बसों की यह कमी यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा सकती है।

पढ़ें: Devi Bus Scheme: दिल्ली में DEVI योजना का शुभारंभ, 400 नई इलेक्ट्रिक बसों से सजेगी राजधानी की सड़कों

क्या रूट बदलने से हल होगा मुद्दा?

दिल्ली सरकार नए बस रूट तैयार करने और पुराने रूटों को बदलने की बात कर रही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि अगर पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध नहीं होंगी, तो रूट बदलने से भी जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं मिलने वाला। इस समय हालात इतने खराब हैं कि दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग रोजाना घंटों बसों का इंतजार करते हैं।

जनवरी से अप्रैल तक कितनी बसें हटीं?

  • जनवरी 57
  • फरवरी 337
  • मार्च 345
  • अप्रैल 111
  • कुल 850

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

2025-26 में महीनेवार स्थिति, इन महीनों में हटाई जाने वाली बसों की संख्या

  • अप्रैल 111
  • मई 232
  • जून 96
  • जुलाई 452
  • अगस्त 0
  • सितंबर 462
  • अक्टूबर 84
  • नवंबर 15
  • दिसंबर 99
  • जनवरी 57
  • फरवरी 20
  • मार्च 2
  • कुल 1680

समाधान की दिशा में क्या जरूरी?

विशेषज्ञों की राय में पिछली सरकार को पहले से इस बात का अंदेशा था कि 2025 में बड़ी संख्या में बसें हटाई जाएंगी, फिर भी समय रहते नई बसें लाने की तैयारी नहीं की गई।

अब जब बसों की भारी कमी सामने आ रही है, तो दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में नई बसें खरीदने और सड़कों पर उतारने की आवश्यकता है। अन्यथा रूट में बदलाव और नई योजना भी जनता की परेशानियों को कम नहीं कर पाएगी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button