Huda City Centre Metro Station: हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर ‘गुरुग्राम सिटी सेंटर’ किया जा रहा है, इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) ने ट्वीट कर दी है. जिसके कुछ देर बाद फिर से इसका नाम बदलकर ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ कर दिया गया.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने पीली लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) के नाम को एक बार फिर से बदल दिया है. डीएमआरसी ने 24 घंटे के अंदर 2 बार हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) के नाम में बदलाव किया है. हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरुग्राम सिटी सेंटर’ (Gurugram City Centre) कर दिया था लेकिन अब ‘गुरुग्राम सिटी सेंटर नाम बदलकर ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ (Millennium City Centre) कर दिया है.
DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
DMRC की ओर से शेयर की गई जानकारी में डीएमआरसी पीली लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सक्षम अधिकारियों की तरफ से स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Centre) करने का फैसला किया है. इसके मुताबिक, सभी आधिकारिक दस्तावेजों साइनेज (Signage), घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा.
Read: Delhi Metro Latest News in Hindi | News Watch India
सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया
जानकारी के मुताबिक बता दें कि एक दिन में 2 बार हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया यूजर की तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ यूजर्स ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ (HUDA City Centre Metro station) नाम के काफी खुश हैं तो वहीं कुछ यूजर्स इसका मजाक बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर का कहना है कि ये ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ (Millennium City Centre) नाम रखने के पीछे का क्या कारण है . वहीं दूसरे यूजर्स ने इसका मजाक बनाते हुए कहा कि इसका नाम खट्टर सिटी सेंटर कर देना चाहिए.
मोबाइल एप से मिलेंगी ये सुविधाएं
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (Principal Executive Director Anuj Dayal) ने बताया था कि, मेट्रो ने अपने नेटवर्क (network) पर यात्रा को पहले से ज्यादा सुविधाजनक और बाधा रहित बनाने और मोबाइल QR टिकट के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप (Dedicated Mobile Apps) की शुरुआत की है. ऐप की मदद से यात्री अब अपने स्मार्टफोन (smartphone) से घर बैठे बड़ी ही आसानी से मोबाइल QR टिकट खरीद सकते हैं.