ट्रेंडिंगदिल्ली

DMRC Travel App: टोकन लेना या मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने जैसी समस्या खत्म, आ गया दिल्ली मेट्रो का ऐप, घर बैठे खरीद सकते हैं टिकट, जानिए प्रोसेस

DMRC Travel App: दिल्ली मेट्रो ने ‘DMRC ट्रैवल’ नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है। मेट्रो में सफर करने वालों के लिए भीड़ और लंबी लाइनों में लगने जैसे समस्याओं का सामना नहीं करना पडेगा. अब इस ऐप के जरिए आप घर बैठे मेट्रो के टिकट्स खरीद सकते हैं। इन मोबाइल QR टिकट को दिखाकर दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) में सफर किया जा सकता है। प्ले स्टोर ( playstore) पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

delhi metro app

घर बैठे कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा अब और आसान हो गई है। अब आपको टोकन लेने या मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी सें दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) यानी DMRC ने एक मोबाइल ऐप (DMRC Travel App) लॉन्च किया गया है। अब आप इस ऐप से मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। इस ऐप का नाम DMRC Travel रखा गया है। इस ऐप के जरिए आप मोबाइल क्यूआर टिकट्स (QR Tickets) के जरिए मेट्रो में सफर कर सकते हैं। अब तक यात्रियों को टोकन लेना या मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता था। इसमें काफी टाइम खराब हो जाता था।

ऑनलाइन टिकट खरीदकर कर पाएंगे सभी स्टेशनों की यात्रा

DMRC के एमडी डॉ. विकास कुमार ने दिल्ली मेट्रो का यह नया ऐप DMRC Travel लॉन्च किया है। इस ऐप से दिल्ली मेट्रो का QR टिकट खरीदा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन (online) टिकट खरीदकर अब यात्री दिल्ली मेट्रो (delhi metro) के सभी स्टेशनों पर यात्रा कर सकते हैं।

Read: Delhi Metro Latest News in Hindi | News Watch India

DMRC Travel App: क्या-क्या हैं फीचर्स?

DMRC ट्रैवल ऐप के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इस ऐप में आपको पेमेंट के लिए UPI, Credit/Debit card और वॉलेट जैसे कई विकल्प दिये जाएंगे। आप अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करके मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इस ऐप में फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इन्फॉर्मेशन, ट्रेवल प्लानर और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यात्री इस ऐप के जरिए आसानी से अपने रूट के बारे में और इंटरचेंज स्टेशन (interchange station) के बारे में भी जान सकते हैं।

how to download dmrc app

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

DMRC TRAVEL App इस वक्त सिर्फ एंड्रॉयड(android) फोन पर ही उपलब्ध है। इसका iOS वर्जन भी जल्द आने वाला है. आज हम आपको बताएंगे ऐप की मदद से टिकट कैसे खरीदा जा सकता है।

  • Step 1 : सबसे पहले Playstore पर जाकर ‘DMRC Travel App’ को इंस्टॉल करें।
  • Step 2 : ऐप खोलकर उसमें अकाउंट बनाएं। इसके लिए Gmail या फेसबुक का यूज कर सकते हैं।
  • Step 3 : ऐप में लॉग-इन करें और मेन्यू में ‘Book Ticket’ ऑप्शन को चुनें।
  • Step 4 : अब जिस स्टेशन की आपको यात्रा करनी है, उसको चुनें। इसके बाद ‘Book Ticket’ पर क्लिक करें। यहां आपको टिकट प्राइस, स्टॉप्स की संख्या और जर्नी टाइम दिखाई देगा।
  • Step 5 : आपको जितनी टिकट चाहिए, वह संख्या चुनें। इसके बाद पैसे चेक करके कन्फर्म कर दें।
  • Step 6 : अब अपने पसंदीदा पेमेंट मेथड से पेमेंट करें।
  • Step 7 : अब आपको ऐप में मोबाइल क्यूआर टिकट दिखाई देगा। इस टिकट को आपको गेट पर एंट्री करने और बाहर निकलने के दौरान शो करना होगा।
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button