ट्रेंडिंगन्यूज़

Delhi News: सिसोदिया और सत्येंद्र के इस्तिफे के बाद कैबिनेट में होगा बड़ा बदलाव, इन नामो को भेजा एलजी के पास  

Delhi News: दिल्ली की सियायत में इन दिनो लगातार कोई न कोई नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं लेकिन जब से सिसोदिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आई तब से ही महौल बिगड़ा गया था। बीते दिन सिसोदिया के अपने पद से इस्तिफा दिया तब से राजनिति का पाशा ही पलट गया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए किसी काले बादल से कम नही है। लेकिन इसी बीच बड़ी  जानकारी सामने आई है कि  सीएम केजरीवाल कैबीनेट में बड़ा बदलाव करने वाले है। अरविंद  केजरीवाल ने आप के विधायक सौरभ भारद्वाज औऱ आतिशि  मर्लेना के कैबिनेट में शामिल करने के लिए  नाम उपराज्यपाल वीके सक्शेना को भेज दिया है।

आम आदमी पार्टी के दो बड़े चेहरे थे एक  मंत्री सत्येंद्र जैन जो पिछले 9 महीनो से मनी लॉन्डिंग मामलें में जेल काट रहे रहे तो वही सिसोदिया पार्टी का जिसे स्टार माना जाता है, जिन पर शराब घोटाले को लेकर कई दिनों से सीबीआई की लटकती तलवार ने अंत में नोक पर ले जा पहुंची और जिससे उन्हें अपने  पद से हाथ धोना पड़ा। दोनो मंत्रियो ने अपने पद से इस्तिफा दिया औऱ जिसे  सीएम ने स्वीकार भी कर लिया है।  

Read News – Delhi News, Delhi Politics News, News Watch India

जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने अब पार्टी के सौरभ भारद्वाज औऱ अतिशी  मर्लेना को  केजरीवाल सरकार में  मंत्री बनाना चाहती है । जिसके लिए सीएम केजरीवाल नें नियुक्त के लिए फाइल एलजी को भेजी है।

सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से 3 बार लगागातर विधायक रहे। इन्होने केजरीवाल सरकार में  4 बड़े विभागों के मंत्री पद कार्यभार संभाला। 2019 में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार  गौतम गंभीर के खिलाफ अतिशि मार्लेना ने लोकसभा में चुनाव लड़ा था  लेकिन जीत  हासिल नही कर पाई थी  2020  के विधानसभा चुनाव  में  कालका  जी विधानसभा  से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की, वही केजरीवाल  की एज्यूकेशन पॉलिशी तैयार  करने में अतिशि ने काफी एहम रोल निभाया था ।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button