उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

24-26 जनवरी, 2023 की अवधि मे ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ को समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत

आगामी दिनांक 24-26 जनवरी, 2023 की अवधि मे ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ को समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं

Lucknow News लखनऊ न्यूज़: आगामी दिनांक 24-26 जनवरी, 2023 की अवधि मे ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ को समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।उक्त जानकारी देेते हुये मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी पर वर्ष 2018 से त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन निरन्तर किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के समस्त विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाती रही है। वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश दिवस का गरिमामय आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है।

‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का राज्य स्तरीय आयोजन लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम एवं नोयडा के नोयडा शिल्प ग्राम में तथा जिला स्तरीय आयोजन प्रदेश के अन्य सभी जिला मुख्यालयों में किया जायेगा। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों हेतु संस्कृति विभाग एवं नोएडा के राज्यस्तरीय आयोजन हेतु नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोडल होंगे तथा अन्य समस्त जिलों में सम्बन्धित जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।

वर्ष 2023 के उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम ‘निवेश एवं रोजगार’ है, अतः निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित किया जायेगा। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो फिल्म ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग, एम०एस०एम०ई०, नगरीय विकास विभाग (एनयूएलएम), ग्राम्य विकास विभाग (एनआरएलएम), विभिन्न वित्त विकास निगम, यूपीसीडा, अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां लगवाने के लिये कहा गया है। इस समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

सूचना विभाग राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। हस्त शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हस्त शिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला संबंधित विभागों के माध्यम से लगाया जायेगा। इस अवसर पर उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से सम्बन्धित संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ सहित सभी कार्यक्रम स्थलों पर किया जायेगा।

Read UP News: Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) Samachar !News Watch India

विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एवं उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा आदि का भी आयोजन किया जायेगा। दिनांक 25 जनवरी, 2023 को सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन सुनिश्चित किये जायेंगे, जिनको जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोड़ा जायेगा।

खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों यथा-खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, किक्रेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुए खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से सम्बन्धित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों एवं जिलों की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हो। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के उन महानुभावों को चिन्हित किया जायेगा, जिन्होंने प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, ऐसे महानुभावों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।

समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का आयोजन कराये जाने हेतु वह अपनी अध्यक्षता में शीघ्र ही प्रदेश सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त आयोजन, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु व्यापक तैयारी समय से सुनिश्चित करा लें।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button