Mahakumbh Security Update: महाकुंभ की सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद DGP ने बताया पूरा प्लान, NSG कमांडों को सौंपी कमान !
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदेश सरकार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।
DGP Prashand Kumar on Kumbh Security: उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने एक वीडियो (video) जारी कर बताया कि प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस प्रशासन की तरफ से क्या-क्या इंतजाम किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि कुंभ (Mahakumbh) में मल्टीलेयर सिक्योरिटी (Multilayer Security) रहेगी. PAC की दो कंपनिया, हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और चप्पे- चप्पे पर CCTV और ड्रोन कैमरों से नजर रहेगी. इसके अलावा NSG और NDRF के जवाब भी सुरक्षा में रहेंगे.
डीजीपी प्रशांत ने बताया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. साथ ही प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों पर सुरक्षा कवच बनाया गया.
पढ़ें : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा, साधु-संतों को दी बड़ी सौगात…
बनाए गए 102 मोर्चे
यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 मार्गों व उन मार्गो पर पड़ने वाले जिलों के साथ ही सीमावर्ती जिलों सहित प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाये जाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश पर प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 7 सड़क मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले 8 जिलों में आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए 102 मोर्चे बनाए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
1026 पुलिस कर्मियों को किया तैनात
मार्गो पर अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने के लिए 1026 पुलिस कर्मियों को लगाया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पीएसी की कई कंपनी लगाई गई हैं .इसमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी व मुख्य आरक्षी और 76 महिला आरक्षी शामिल है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वज्र वाहन ड्रोन से होगी 24 घंटे निगरानी
जल मार्ग पर भी दो कंपनी पीएसी प्लाटून लगाई गई. वज्र वाहन ड्रोन से की जाएगी महाकुंभ मार्ग की निगरानी 24 घंटे निगरानी की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस कृत संकल्पित है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV