Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7: फिल्मी जगत की बेहद मशहूर अदाकार दिशा पाटनी हाल ही में लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान BMW आई 7 (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) के साथ नजर आई है, जो इन दिनों फिल्म स्टार्स की फेवरेट कार मानी जा रही है। चलिए, आपको दिशा पाटनी की नई कार के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दिशा पाटनी… हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में सक्रिय बेहद ग्लैमरस ऐक्ट्रेस। दिशा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल (lifestyle) के साथ ही ऐक्शन और स्पीड (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) के लिए भी जानी जाती है और इसकी बानगी हाल ही में मुंबई की सड़कों पर दिखी। जी हां, दिशा अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान BMW आई7 के साथ दिखीं, जो कि अजय देवगन, रेखा, किम शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई बड़े फिल्म स्टार्स की फेवरेट कार (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) मानी जाती है। BMW आई7 एक करोड़ से ज्यादा मूल्य की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है और इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Read More News: Latest Lifestyle News Today in Hindi | Lifestyle Samachar in Hindi
फिल्म स्टार्स की फेवरेट इलेक्ट्रिक कार
BMW इंडिया की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) खरीदने से पहले दिशा पाटनी के पास मर्सिडीज मायमैक S 450, लैंड रोवर रेंज रोवर HSE, होंडा सिविक और शेवरले क्रूज जैसी गाड़ियां भी हैं। राधे, बागी 2, मलंग समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकीं और प्रभास-अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म कल्कि में नजर आने को तैयार दिशा पाटनी दुनियाभर के कई ब्रैंड्स (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) के साथ जुड़ीं हैं और फिल्मों के साथ ही यह भी उनकी कमाई का जरिया है।
फिलहाल आपको दिशा पाटनी की नई कार BMW आई7 के बारे में बताएं तो इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान में 101.7 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो कि डुअल मोटर सिस्टम से लैस है। ऑल व्हील ड्राइवट्रेन (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) वाली यह इलेक्ट्रिक सेडान 544 HP की मैक्सिमम पावर और 745 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। BMW आई7 की सिंगल चार्ज रेंज 625 किलोमीटर तक की है।
BMW आई7 रेंज के साथ ही स्पीड के मामले में भी (Disha Patani Buys New Luxury Electric Sedan Bmw I7) जबरदस्त है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को महज 4.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं, 195 किलोवॉट डीसी चार्जिंग की मदद से इसे जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं। लुक और फीचर्स में यह इलेक्ट्रिक सेडान लग्जरी ईवी सेगमेंट में यूनिक है। इसमें रियर पैसेंजर के लिए बड़ी सी रोलेबल स्क्रीन दी गई है। इसमें सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi
इस फिल्म को लेकर लाइमलाइट में हैं दिशा
दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री दिशा पाटनी (disha patani) इन दिनों प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वहीं, एक्ट्रेस सोशल मीडिया (Social media) पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम (instagram) पर अपने फैंस के साथ हर छोटी-बड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं।