ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Domino’s Pizza खाना हुआ सस्ता, कंपनी ने 50% तक घटाएं दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें

Domino’s Pizza Price : अब आपके लिए डोमिनोज का पिज्जा खाना सस्ता हो गया है। कंपनी ने अपने लार्ज पिज्जा ( larze pizza) की कीमतें घटा कर आधी (half price) कर दी हैं। कंपनी ने हाल ही में लार्ज वेज पिज्जा की कीमत 799 रुपये से घटाकर 499 रुपये कर दी है। वहीं, नॉन-वेज लार्ज पिज्जा (non veg large pizza) की कीमत 919 रुपये से कम करके 549 रुपये कर दी गई है।

Domino's Pizza Price

Read: आई फ्लू में आंखों को तुरंत राहत देने वाले क्या है घरेलू नुस्खे? News Watch India

पिज्जा चेन डोमिनोज (Domino’s Pizza Price) ने अपने लार्ज पिज्जा की कीमतों में कटौती कर दी है। ईटी की रिपोर्ट की मानें तो ये कदम तब उठाया गया है जब पिज्जा सेगमेंट में टॉसिन, साउथ कोरिया की गो पिज्जा, लियोज पिज्जेरिया, मोजोपिज्जा, ओवेनस्टोरी और ला पिनोज जैसे छोटे प्रतिद्वंद्वी उभर रहे हैं। दरअसल, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में बड़े बदलाव हो रहे हैं। यहां लोकल ब्रैंड पहले से स्थापित ब्रैंड्स को चुनौती दे रहे हैं। ये सभी छोटे और लोकल ब्रैंड भारत में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) इंडस्ट्री को नया आकार दे रहे हैं। रेट घटाने के पीछे का कारण मार्केट में बने रहना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं डोमिनोज (Domino’s Pizza) के साथ बर्गर किंग (Burger king), पिज्जा हट (pizza hut) और KFC जैसे पॉपुलर क्यूएसआर ब्रांड भी यही फेस कर रहे हैं। छोटे और लोकल वेंचर के चलते इन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Domino's Pizza Price

Read: होना चाहते है डेंगू बुखार से जल्द ही रिकवर, तो इन फूड आइटम्स को करें डाइट में शामिल

इन ब्रैंड्स ने घटाई कीमतें

डोमिनोज क्यूएसआर इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी ने हाल ही में लार्ज वेज पिज्जा (large veg pizza) की कीमत 799 रुपये से कम करके 499 रुपये कर दी है। वहीं, नॉन-वेज लार्ज पिज्जा ( non veg large pizza) की कीमत 919 रुपये से घटाकर 549 रुपये कर दी गई है। कंपनी का मुताबिक इससे ग्राहक ज्यादा आएंगे और पहले की तरह ही डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) खरीदेंगे। यम ब्रैंड्स का पिज्जा हट (pizza hut) 10 लाख से अधिक आबादी वाले बाजारों को टारगेट कर रहा है। कंपनी ने अपनी ‘फ्लेवर फन’ (flavour fun) को आगे बढ़ाने के इरादे से अब इसकी कीमत 79 रुपये कर दी है, जो इसकी पिछली कीमत 200 रुपये से काफी कम है।

वैल्यू-फॉर-मनी मील सेगमेंट को टार्गेट

केएफसी इंडिया (KFC India) ने अप्रैल में 99 रुपये का नया प्राइस पॉइंट लॉन्च किया था। बर्गर किंग (burger king) को ऑपरेट करने वाली रेस्टोरेंट्स ब्रांड्स एशिया (RBA) इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के लिए उसकी प्रमुख प्राथमिकताएं 99 रुपये से शुरू होने वाले वैल्यू-फॉर-मनी मील सेगमेंट (value for money meal segment) को शामिल करना है। जुबिलेंट फूडवर्क्स का नेट प्रॉफिट (net profit) जून तिमाही में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत घटकर 28.91 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button