कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक के डिप्टी डायरेक्टर के ड्राइवर की नीयत बिगड़ गयी। डिप्टी डायरेक्टर डॉ कीर्तिवर्धन सिंह के घर उनका ड्राइवर ने चोरी कर रहा था। इसी बीच उनकी मां डॉक्टर मीरा रानी सिंह की नजर पड़ गयी। उन्होने ड्राइवर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
डॉक्टर मीरा रानी सिंह की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक विभाग द्वारा भी की गई है।
यह भी पढेंः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष से दबंगों ने की मारपीट, ग्राम प्रधान पत्नी के फाड़े कपड़े !
ड्राइवर पर आरोप है कि उसने डिप्टी डायरेक्टर की मां को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने का प्रयास किया था। लेकिन इसी बीच उन्हें होश आने पर ड्राइवर को चोरी करते हुए देख लिया।
बता दें डिप्टी डायरेक्टर के बड़े भाई डॉक्टर यशवर्धन कानपुर में डिप्टी सीएमओ है। थाना प्रभारी का कहना है कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना की सच्चाई का खुलासा कर दिया जाएगा।