BollywoodFukrey 3 To Release On September 28 Prabhas Starrer Salaar Postponed Know Details: प्रभास की फिल्म ‘ Salaar ‘ की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक खबर सामनें आई है कि यह फिल्म पोस्टपोन (Salaar Postponed) हो गई है। अब 28 सितंबर को सालार नही बल्कि इसकी जगह ‘फुकरे 3’ रिलीज होगी। उसी दिन रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ फिल्म रिलीज होने की भी चर्चा है।
Also Read: Bollywood Film News | Bollywood Gossip News
आपको बता दें खबर आ रही हैं कि प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ को पोस्टपोन कर दिया गया है। प्रभास स्टारर की फिल्म को पहले 28 सितंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब सालार (Salaar Postponed) की जगह 2 नई फिल्मों की रिलीज तिथि 28 सितंबर होने से यह बात पुख्ता हो गई। वहीं फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी कन्फर्म कर दिया है कि ‘सालार’ पोस्टपोन हो गई है। हालांकि अभी भी मेकर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
Read More: latest Bollywood News | Bollywood News in Hindi
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें अब Fukery 3 28 सितंबर को रिलीज (BollywoodFukrey 3 To Release) होने जा रही है। मेकर्स ने रिलीज तारिख का ऐलान कर दिया है। ‘सालार’ के पोस्टपोन (Salaar Postponed ) होने से मृगदीप सिंह लांबा की इस फिल्म को बड़ा फायदा हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले ‘फुकरे 3’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने 28 सितंबर की रिलीज तारिख तय कर दी ।
Read Also: Latest Entertainment News | Hindi Samachar Bollywood
salaar postponed होने से ‘फुकरे 3’ को क्या फायदा??
भले ही ‘सालार’ अब पोस्टपोन (salaar postponed) हो गई हो, लेकिन इससे पहले ‘फुकरे 3’ भी कई बार पोस्टपोन हुई। पहले यह 7 सितंबर को उसी दिन रिलीज होने वाली थी, जिस दिन शाहरुख खान स्टारर की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो रही है। बाद में इसे ‘जवान’ की वजह से ही 1 दिसंबर तक के लिए पोस्टपोन दिया गया। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले ‘जवान’ 3 जून को रिलीज हो रही थी। लेकिन जैसे ही इसकी (BollywoodFukrey 3 To Release) रिलीज डेट 7 सितंबर हुई तो ‘फुकरे 3’ की टीम हरकत में आ गई और अपनी मूवी की तारिख आगे बढ़ा दी।
Read More: Hindi Samachar | Breaking Hindi Samachar
इन फिल्मों से भिड़ने वाली थी ‘फुकरे 3’ पहले होने वाली थी 1 दिसंबर को रिलीज
आपको बता दें ‘फुकरे 3’ 1 दिसंबर को उसी दिन रिलीज हो (BollywoodFukrey 3 To Release) रही थी, जिस दिन विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज हो रही हैं। ऐसे में वहां भी ‘फुकरे 3’ को कड़ी टक्कर मिल रही थी। लेकिन अब ‘सालार’ पोस्टपोन होने से ‘फुकरे 3’ को 28 सितंबर की रिलीज तारिख मिल गई, और राहत की सांस ली। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, मंजोत सिंह, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा दिखाई देंगे। वहीं ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर ( BollywoodFukrey 3 To Release ) अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा।
टाइगर नागेश्वर राव’ भी 28 सितंबर को रिलीज!
रही बात फिल्म ‘सालार’ की , ( Salaar Postponed) तो न तो मेकर्स ने इसकी रिलीज पोस्टपोन होने की पुष्टि की है, और न ही नई रिलीज तारिख की घोषणा की है। पर ऐसी चर्चा है कि अब यह फिल्म दिसंबर में रिलीज (BollywoodFukrey 3 To Release) हो सकती है। वहीं 28 सितंबर को ही अब रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ रिलीज होने की भी चर्चा है। पहले यह 20 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही थी, लेकिन कहा जा रहा है कि अब यह भी 28 सितंबर को ही रिलीज होगी।