खेत-खलिहानन्यूज़बड़ी खबर

कुश्ती महासंघ मामलें में नया मोड़, पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस

Wrestlers latest news: भारतीय कुश्ती संघ का मामला एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। एक बार फिर देश के महान खिलाड़ी न्याय की मांग में कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।(Vinest Poghat) विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने (Supreme court) सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नही भारतीय संघ के अध्यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नारेंबाजी कर प्रदर्शन के लिए मैदान में उतनरा पड़ा।(news about bajrang punia)


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल यानी आज भारतीय कुशस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा। दरअसल कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। (Brinda karat update) कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अब दिल्ली औ केंद्र सरकार को अपनी जवाबदारी देनी होगी।
protest in jantar mantar: आज सुप्रींम कोर्ट में सुनाई होना तय किया गया था जिसे लेकर सुबह से ही गहमागहमी का महौल बना हुआ था । तमाम तरह के कयास लगाए जा रहें थे सुनवाई के दौरान किसके हित में और क्या कुछ कह सकता है कोर्ट? लेकिन सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीधा राज्य सरकार दिल्ली और केंद्र सरकार को नोटिस भेज दिया है। बता दें की इस मामलें की सुनावाई मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ औऱ पीएस नरसिम्हन की बेंच में हुई। बेंच ने इस मामले को गंभीर बताते हुए दिल्ली पुलिस औऱ दिल्ली सरकार से एफआईआर दर्ज करने की खिलाड़ियों की मांग पर जवाब मांगा है । अगली सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है जो कि अब 28 अप्रैल को होगी |

Read Also : Big Boss 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा लाखों के कपडे चोरी करने का आरोप!


बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ सभी खिलाड़ीयों ने एकजूट न्याय के लिए मोर्चा खोला था। इतना ही नही कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतर आए थे। उस समय भी ये मामला जमकर गरमाया था। सियासत ने भी काफी जोर पकड़ा था । उसी दौरान खेल मंत्रालय ने पहलवानों से बातचींत के बाद मैरी कॉम से की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया । जिसमें कहा गया था कि इन सभी के आरोपों की जांच के साथ ही कुश्ती संघ का रोज का काम देखने के लिए कहा गया था । लेकिन नतीजा कुछ नही निकला था इसी को लेकर एक बार फिर सारें खिलाड़ी न्याय की मांग में मैदान में उतरे हैं।vinest poghat news

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button