नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। संजय राउत की पत्नि वर्षा और स्वप्ना के पास संयुक्त रूप से अलीबाग में खरीदी हुई जमीन थी। । अब ईडी का शक है कि यह जमीन पाटकर के जरिए पात्रा चॉल धोखाधड़ी से डायवर्ट किए हुए रुपयों से खरीदी गई थी।
ये भी पढ़ें- रेहड़ी पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर की सुरक्षा में AK-47 से लैस रहते हैं सुरक्षा कर्मी
सूत्रों के अनुसार शिवसेना सांसद संजय राउत बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने दोबारा पेश होने जा रहे हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि राउत को ईडी के जांचकर्ताओं के सामने मुंबई में उसके क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है। इस बार मुंबई के पत्रा के पुनर्विकास के सिलसिले में समन जारी किया गया इससे पहले भी जांच एजेंसी ने राउत से बल्लार्ड एस्टेट स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को शिवसेना नेता के पारिवारिक मित्र सुजीत पाटकर से भी पूछताछ की गई थी। ईडी पात्रा चॉल विकास से जुड़े 1200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।