UP Jhansi News: बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश राज्यपाल सहित शिक्षा मंत्री ने शिरकत की
Education Minister along with Uttar Pradesh Governor attended the convocation ceremony held at Bundelkhand University
UP Jhansi News: झांसी के बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में आज 29 वा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रही, तो वही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शिरकत की। इस दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही राज्य पाल के झांसी दौरे को लेकर झांसी पुलिस प्रशाशन और जिला प्रशासन के कड़े इंतजाम देखने को मिले। इस दौरान राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार शिक्षा में एक नई क्रांति लाने का प्रयास कर रही है। ओर जल्द ही शिक्षा के स्तर में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।
दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति को लेकर गैलरी तैयार की गई, जिसमें कई विभागों के छात्र–छात्राओं ने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विवि के छात्र–छात्राओं के द्वारा स्टार्टअप, मिलेट (मोटा अनाज), आंगनबाड़ी की स्टॉलो पर पहुंचकर बातचीत की, वहीं उन्होंने छात्र–छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की भी तारीफ की।