भीषण आगः पटाखों की दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की आतिशबाजी जलकर राख
वहां अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे पटाखा दुकानदारों व ग्राहकों में अफरा तफरी मच गयी ।दुकानदार व ग्राहकों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। लेकिन जब तक तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची, दुकानों में रखा लाखों की आतिशबाजी का सामान जलकर राख हो चुका था।
लखीमपुर खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र के बेलरायां में दीपावली की पूर्व संध्या पर पटाखों की दुकानों में भीषण आग लग गयी। भीषण आग से वहां अफरा तफरी मच गयी। इस भीषण अग्निकांड़ में कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन आग में लाखों की आतिशबाजी का सामान जलकर राख हो गया।
दीपावली के त्योहार पर प्रशासन ने पटाखों की बिक्री के लिए आबादी से दूर जगह निर्धारित की थी। सिंगाही थाना क्षेत्र के बेलरायां में कड़िया रोड पर कस्बे से करीब पांच सौ मीटर दूर पटाखों की दुकाने लगी थी।
यह भी पढेंः तीर्थ धाम बटेश्वर: दीपदान में हजारों दीपों से झिलमिलाई तीर्थ बटेश्वर की मंदिर श्रंखला
रविवार की शाम वहां अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे पटाखा दुकानदारों व ग्राहकों में अफरा तफरी मच गयी ।दुकानदार व ग्राहकों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। लेकिन जब तक तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची, दुकानों में रखा लाखों की आतिशबाजी का सामान जलकर राख हो चुका था।
थाना अध्यक्ष सिंगाही दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
…..