India Vs South Africa OneDay: विश्व कप (World Cup) हारने के बाद अब टीम इंडिया आज अपने नए सफर की शुरूआत करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत से शुरूआत करना चाहेगी। टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। ये मुकाबला जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का तय किया है, जबकि टीम इंडिया युवा गेंदबाजों के भरोसे गेंदबाजी करने उतरेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप भले ही हार गई हो, लेकिन टीम इंडिया ने हर मुकाबले में शानदार खेला था, आज टीम इंडिया नए सफर पर है, नया कप्तान है और नए कोच के साथ टीम इंडिया सीरीज की जीत के साथ धमाकेदार शुरूआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
मौका भुनाने उतरेंगे युवा खिलाड़ी
ये वनडे सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं है, सभी युवा खिलाड़ी हैं, ऐशे में युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। 2025 में होने वाली आईसीसी ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले कई सालों से शानदार क्रिकेट खेला है और अब ये जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों को संभालने की जरूरत है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रसी वान डर डुसेन, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
भारत: लोकेश राहुल राहुल (विकेटकीपर औऱ कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (ओपनर), साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।